प्रांतीय अध्यक्ष बनवारीलाल कंछल की अध्यक्षता में हुई अहम बैठक…….
कानपुर के मालरोड स्थित यूनियन क्लब फूलबाग में आयोजित थी बैठक……
JST वृद्धि को व्यापारियों ने बताया अनुचित कदम, विरोध का किया एलान…..
संतकबीरनगर जिले से पहुंचे प्रांतीय महामंत्री पुष्कर चौधरी ने भरी हुंकार……
व्यापारी विरोधी सरकार के खिलाफ आर पार की लड़ाई लड़ेंगे व्यापारी-पुष्कर……
कफ़न पर टैक्स लगाने वाली सरकार को कफ़न के लिए मजबूर कर देंगे व्यापारी-पुष्कर
कानपुर-जीएसटी वृद्धि से नाराज उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की एक महत्वपूर्ण बैठक कानपुर के मालरोड स्थित यूनियन क्लब में आयोजित हुई। प्रांतीय अध्यक्ष बनवारीलाल कंछल की अध्यक्षा में संपन्न हुई इस महत्वपूर्ण बैठक में जीएसटी की बढ़ी दरों को लेकर व्यापारियों ने चिंता व्यक्त करते हुए कपड़े पर पांच से 12 फीसद की बढ़ी दरों से गरीबों को तगड़ा झटका लगने पर खेद व्यक्त किया।व्यापारियों ने जूते औऱ कफ़न पर बढोत्तरी को नाजायज करार देते हुए सरकार से इसे वापस लेने की मांग की है।
प्रांतीय अध्यक्ष बनवारीलाल कंछल ने इसे सरकार के द्वारा गलत कदम करार देते हए कहा इसके खिलाफ व्यापार मंडल बड़ा आंदोलन करेगा।उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार के इस फैसले का पुरजोर विरोध दर्ज कराते हुए कहा कि संगठन के सभी जिलों के पदाधिकारी अपने पैड पर केंद्रीय वित्त मंत्री को लेटर लिख इसका विरोध करेंगे, साथ ही 05 दिसम्बर को जीएसटी एक्ट का पुतला दहन करेंगे तथा 10 दिसम्बर को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करते हुए डीएम के माध्यम से वित्त मंत्री को ज्ञापन प्रेषित करेंगे। प्रांतीय अध्यक्ष बनवारीलाल कंछल ने कहा कि 16 दिसम्बर को हम सभी राज्यपाल महोदया का घेराव कर धरना प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि एक तो महंगाई से सभी पहले ही परेशान हैं, ऊपर से ये बढोत्तरी लोगों की कमर तोड़ देगी। उन्होंने कहा कि आज गैस सिलेंडर के दाम इतने बढ़ गए है,पेट्रोल डीजल सब महंगे हो गए है, सरसो का तेल 70 से 200 के पार हो गया है अब जीएसटी में वृद्धि कर सरकार और मंहगाई बढ़ा रही है जिसका हम विरोध कर रहे है। हम केंद्र और प्रदेश सरकार से ये मांग करते है कि बढ़ोतरी को तत्काल खत्म कर दिया जाय अन्यथा आने वाले चुनाव में भाजपा जीत नही पाएगी। सभी जिलों के डीएम कार्यालय पर हमारे संगठन के लोग प्रदर्शन करेंगे। वहीं प्रांतीय महामंत्री पुष्कर चौधरी ने कहा कि सरकार ने फिर गरीबों को झटका दिया है। इससे तो कफन भी महंगा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के चलते आमजन पहले से ही परेशान है। सरकार ने जीएसटी की दरों को बढ़ाकर गरीब व आमजन पर अतिरिक्त बोझ लादने का काम किया है।