इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन इटवा इकाई ने शुक्रवार को जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी इटवा को सौंपा। ज्ञापन बेसिक शिक्षा अधिकारी सिद्धार्थनगर का पत्रकारों के लिए अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने के विरोध में सौंपा गया।
उप जिला अधिकारी इटवा अभिषेक पाठक को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि पत्रकारिता देश का चौथा स्तंभ है। समाज में फैली बुराइयों को समाप्त करने और पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए पत्रकार अपना पत्रकारीय धर्म निभाता है।
जनपद के बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडेय के द्वारा बांसी के एक पत्रकार को फोन पर विद्यालय के अध्यापक के संबंध में उनका पक्ष लेने पर पत्रकार के ऊपर भड़क जाना और पूरे पत्रकार समूह के लिए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करना निंदनीय कृत्य है। पत्रकार को वसूली गैंग का बताया जाना पत्रकारिता पर एक बड़ा हमला है।
इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऐसे कृत्यों की निंदा करता है। ज्ञापन के माध्यम से इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन यह मांग करता है कि बेसिक शिक्षा अधिकारी सिद्धार्थनगर अपने बयान को वापस लेते हुए पत्रकारों से माफी मांगे और उनको यहां से हटाया जाए।
इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के सदस्यों ने ज्ञापन सौंपने के बाद यह तय किया कि जब तक बेसिक शिक्षा अधिकारी सिद्धार्थनगर सार्वजनिक रूप से पत्रकारों से माफी नहीं मांगते हैं और उनको जनपद से हटाया नहीं जाता है, तब तक शिक्षा विभाग तथा स्थानीय विधायक व सांसद के समाचारों का कवरेज नहीं किया जाएगा।
इस अवसर पर इंडियन जनर्लिस्ट एसोसिएशन के सभी पदाधिकारि व सदस्य मौजूद रहे।
PUBLISH BY MOHD ADNAN DURRANI