सीडीएस विपिन रावत का सेवाकाल स्मृतियों में रहकर देश को सदैव प्रेरित करता रहेगा- माधवेंद्र
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संत कबीर नगर के हीरालाल रामनिवास स्नातकोत्तर महाविद्यालय में तमिलनाडु के कुन्नूर जिले में भारतीय सेना के हेलीकॉप्टर हादसे में सीडीएस बिपिन रावत एवं उनकी पत्नी श्रीमती मधुलिका रावत सहित कई वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों के निधन पर श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन किया गया तथा उनके चित्र पर पुष्पार्चन कर श्रद्धाजंलि दी गई। इस अवसर पर उपस्थित प्राचार्य डॉ बृजेश त्रिपाठी ने कहा कि सीडीएस विपिन रावत सहित अन्य जवानों का निधन देश के लिए अपूर्णीय क्षति है। जिला प्रमुख डॉ विजय मिश्रा ने कहा कि यह घटना सम्पूर्ण देश के लिए स्तब्ध कर देने वाली घटना है। आज इस घटना से पूरा देश मर्माहत है। प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य माधवेन्द्र तिवारी ने कहा कि देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ एवं पूर्व सेना प्रमुख बिपिन रावत जी का आकस्मिक देहावसान समस्त राष्ट्र के लिए गहरा आघात है। वे माँ भारती की रक्षा में हर क्षण तत्पर थे। उनका सेवाकाल सदैव स्मृतियों में रहकर देश को प्रेरणा देता रहेगा। मैं श्री रावत एवं हेलीकॉप्टर क्रैश में जान गंवाने वाले अन्य सभी सेना अधिकारियों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं एवम परिवारजनों को हृदय की संवेदनाएं प्रेषित करता हूँ। ईश्वर शोक संतप्तों को संबल व सामर्थ्य प्रदान करें। इस अवसर पर नगर उपाध्यक्ष अनुपम पति त्रिपाठी, डॉ मनोज मिश्रा,मारुति नंदन पाठक, रविशंकर सिंह, राजन वर्मा, कृपाचार्य, राकेश कुमार, रवि मिश्रा, धर्मेंद्र यादव, सृष्टि भारद्वाज, प्रेमलता पाण्डेय, निधि त्रिपाठी, सोनल त्रिपाठी, प्राची दुबे आदि लोग उपस्थित रहे।