सुलतानपुर—उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राशन वितरण के महा अभियान की शुरुआत की जा चुकी है यह अभियान 12 दिसंबर से शुरू होकर 18 मार्च तक चलेगा। पूरे प्रदेश मे करीब 13 करोड़ लोगो को इसका लाभ मिलेगा। सरकार द्वारा बूस्टर डोज के रूप मे रिफाइंड तेल,नमक,चना व दो गुना राशन देगी।
इसी अभियान के तहत आज नगर क्षेत्र के शास्त्रीनगर इस्थित सरकारी कोटे की दुकान पर सुबह से ही चहल-पहल देखने को मिली।जहा इस योजना का लाभ उठाने के लिये कार्ड धारकों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया तो वही कोटेदार ने भी पूरी मुस्तैदी के साथ सरकार के आदेश का पालन किया। बातचीत मे कोटेदार मनोज दूबे ने बताया कि सुबह से लेकर अभी तक करीब 150 से 180 लोगो को चना, नमक, रिफाइंड तेल, गेहूं व चावल बांटा जा चुका है और यह वितरण आगे भी जारी रहेगा क्यूंकि मेरे कोटे पर कुल 656 कार्ड है जिसमे से इन लोगो को समस्त राशन वितरण किया जा चुका है उन्होने ख़बर के माध्यम से बाकी बचे कार्ड धारकों से निवेदन किया है कि वह समय रहते अपना राशन ले ले और सरकार की योजना का लाभ उठाए।
PUBLISH BY MOHD ADNAN DURRANI