बस्ती-प्रतिबंधित हर्ष फायरिंग में दुल्हन की चचेरी बहन के पैरों में लगी गोली, गोली लगने से शादी समारोह में मची भगदड़ ,भगदड़ के दौरान किसी ने पच्चास हजार रुपए भी चोरी कर लिया यह घटना तब घटी जब जनार्दन गुप्ता पुत्र शंकर लाल गुप्ता अपनी लड़की अर्चना गुप्ता की शादी प्रदीप कुमार गुप्ता पुत्र कृष्ण चंद गुप्ता के लड़के के साथ बभनान थाना गौर वार्ड नंबर 9 दीनदयाल नगर कस्बे में कसौधन धर्मशाला बाबा बागेश्वर नाथ की गली में संपादित कर रहे थे अपने रिश्तेदारों के साथ जनार्दन प्रसाद गुप्ता बिटिया की शादी के लिए बभनान कस्बे में पहुंचे थे रात्रि जय माल के समय लगभग बारह बजे मनीष तिवारी पुत्र स्वर्गीय अनिल प्रकाश तिवारी निवासी गायत्री मंदिर के पास टेढ़ी बाजार थाना नगर कोतवाली जनपद बलरामपुर एवं शरद गुप्ता पुत्र स्वर्गीय महावीर प्रसाद गुप्ता निवासी बाडापुल चौराहा थाना कोतवाली नगर जिला बलरामपुर के द्वारा छोटे असलहे से जानबूझकर हर्ष फायरिंग की जाने लगी दुल्हन के पिता के लाख मना करने के बाद भी हर्ष फायरिंग नहीं बंद किए यहां तक की दुल्हन के पिता के भाई राजेंद्र गुप्ता की बेटी शिपाली गुप्ता के पैरों में गोली लग गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी जिसको इलाज के लिए तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया फायरिंग करने पर रोका गया तो दुल्हन के चाचा को काफी मारे पीटी बीच बचाव में आई दुल्हन की मां लक्ष्मी गुप्ता के हैंडबैग्स से पच्चास हजार रुपए गायब हो गए गौर थाने की पुलिस जनार्दन प्रसाद गुप्ता के तहरीर के आधार पर धारा 307 323 380 के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए एक की गिरफ्तारी भी कर ली वही क्षेत्राधिकारी हरैया शेषमणि उपाध्याय ने बताया कि जिसके नाम से लाइसेंसी असला है उसके गिरफ्तारी के लिए भी टीम रवाना हो गई है उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी लाइसेंस निरस्तीकरण के साथ-साथ जेल भी भेजा जाएगा और उन्होंने कहा जिसके दोनों पैरों में गोली लगी है डॉक्टरों के मुताबिक स्थिति ठीक-ठाक है अब वह खतरे से बाहर है।