संतकबीरनगर-प्रदेश में सत्तारूढ़ दल भाजपा अब अपनी नीतियों और सरकार के द्वारा जनहित में उठाये गए फ़ैसलों आदि को लेकर जन विश्वास यात्रा की शुरुआत आज से कर दी है।पार्टी की जनविश्वास यात्रा संतकबीरनगर जिले में 01 जनवरी को पहुंचेंगी जो लोगों को सरकार की उपलब्धियों और आगामी एजेंडों के बारे में लोगों को अवगत करायेगी। पार्टी के द्वारा आयोजित इस जनविश्वास यात्रा को सफल बनाने में जुटे खलीलाबाद विधानसभा क्षेत्र के हर दिल अजीज नेता वैभव चतुर्वेदी ने आज तामेश्वर नाथ मण्डल के भाजपा पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक किये। बैठक के दौरान उन्होंने मंडल के सभी पदाधिकारियों से जनविश्वास यात्रा को लेकर चर्चा कर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की। इस दौरान उन्होंने मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी और प्रदेश की आदरणीय महाराज योगी जी की सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याण कारी योजनाओं और आगामी एजेंडों के बारे में यह जनविश्वास यात्रा लोगों को जानकारी देगा साथ ही प्रदेश के सम्पूर्ण विकास के लिए एकबार फिर से भाजपा की सरकार बनाने के लिए अपील करेगा। उन्होंने बताया कि आज भाजपा की सरकार में समाज का हर वर्ग खुशहाल है, देश पर कोरोना की विपत्ति आने के बाबजूद जिस तरह से सरकार ने आम आदमी तक जनकल्याण कारी योजनाओं को पहुंचाया, सभी को लाभ दिया उसे देख जनता एकबार पुनः भाजपा के हाथ मे प्रदेश की बागडोर देने जा रही है। भाजपा नेता वैभव चतुर्वेदी ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि अवसरवादी पार्टियों से सावधान रहकर राष्ट्र हित मे काम करने वाली भाजपा को दुबारा प्रदेश में सरकार बनाने का मौका दे ताकि इन अवसरवादियों के मुंह पर ज़ोरदार तमाचा लग सके। उन्होंने कहा कि आज सत्ता हासिल करने के लिए राष्ट्र विरोधियों का पक्ष लेने वाले लोग एक मंच पर आ रहें हैं, सरकार बनाकर जनता के धन का बंदरबांट करने की मंशा रख भाजपा को कोसने वालों को ये नही मालूम कि यदि उन्होंने सही काम किया ही होता तो जनता उन्हें प्रदेश की सत्ता से दूर ही क्यों करती।