संतकबीरनगर– जनविश्वास यात्रा को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुन्दर वर्मा ने अपने कैम्प कार्यालय पर एक आवश्यक बैठक की। बैठक में यात्रा को सफल बनाने को लेकर चर्चा हुई। आपको बता दें कि जिले में 1 जनवरी को आने वाली जन विश्वास यात्रा की तैयारी को लेकर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा ने लोगो को जिम्मेदारी बांटते हुए सभी से यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की।चेयरमैन ने बताया कि 01 जनवरी को यात्रा 10 बजे जिले की सीमा पर पहुचेगी और 1 बजे ख़लीलाबाद के जूनियर हाईस्कूल के प्रांगण में एक बड़ी सभा होनी है जिसमे राष्ट्रीय नेता उपस्थित रहेंगे। पालिका अध्यक्ष ने कहा लोगो से कहा कि सभी लोग इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरी ताकत लगाए।
इस अवसर पर गुड्डू पाल, दुर्गा पाण्डेय, पीयूष सिंह, विनय पाण्डेय, विजय चौधरी, कपीस अग्रहरी,अरविंद पाण्डेय, पिंटू तिवारी, अश्वनी चौरसिया, रविन्द्र यादव, अजय वर्मा, रामचंद्र, राना यादव, निजाम आदि लोग उपस्थित रहे।