सिद्धार्थनगर जिले में विकासखंड डुमरियागंज के ग्राम पंचायत केवटली नानकार में ग्राम पंचायत के ग्रामीणों तथा मनरेगा मजदूरों द्वारा प्रधान पर आरोप लगाया है की प्रधान अपने चाहते मजदूरो व ग्रामीणों का ही कार्य कर रहे है जो उन्हें वोट दिया है वही कुछ ग्रामीण तथा मनरेगा मजदूर ने बताया कि हम लोग दूसरे प्रधान पद के प्रत्याशी को मतदान किया था इसीलिए वर्तमान प्रधान हम लोगों का कोई कार्य नहीं कर रहे हैं और जब हम इनके घर कोई कार्य कराने के लिए जाते हैं तब वह हम लोगों को वोट न देने की हवाला देकर घर से भगा देते हैं और हम गरीब मजदूरों से ग्राम पंचायत मे मनरेगा कार्य न करा कर बाहर से ठेके पर मजदूर लाकर कार्य कराते हैं अब हम सभी मजदूरों के लिए रोजी-रोटी के लिए संकट खड़ा हो रहा है वहीं ग्रामीण तथा मजदूरों का कहना है कि सरकार विकास के नाम पर पैसा दे रही हैं लेकिन ग्राम पंचायतों में राजनीतिक विवाद होने के कारण प्रधान लूटखसूट करने में लगे हुए हैं जो कि सरकार के मंशा पर पानी फेर रहे हैं क्योंकि सरकार का नारा है कि सबका साथ सबका विकास लेकिन प्रधान सिर्फ अपना और अपने चाहतों का विकास कर रहे हैं और दिन दूना रात चौगुना मालामाल होने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं
ग्रामीण मजदूर परेशान है मजदूरों ने ब्लॉक में पहुंचकर प्रदर्शन किया और खंड विकास अधिकारी डुमरियागंज को ज्ञापन दिया और न्याय की मांग किया की हम ग्रामीण मजदूर के साथ जो अन्याय हो रहा है उस पर रोक लगाया जाए।