UP की जनता को भाजपा से सावधान, सतर्क रहने की करी अपील………
विमोचन के बाद सोशल मीडिया में जमकर वॉयरल हो रहा है SP नेता का लिखा
संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद विधानसभा सीट के प्रबल दावेदारों में से एक कद्दावर सपा नेता सुनील सिंह के द्वारा यूपी की जनता के नाम लिखे पत्र का आज विमोचन हुआ। यह विमोचन पार्टी कार्यालय में हुआ।सपा नेता सुनील सिंह के द्वारा लिखे इस पत्र का समाजवादी पार्टी महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती जूही सिंह ने खलीलाबाद स्थित पार्टी कार्यालय पर किया। “ये क्रांति काल है, चढ़ रहा रंग लाल है के सन्देश के यूपी की जनता के नाम सपा नेता सुनील सिंह द्वारा लिखा हुआ पत्र विमोचन के बाद सोशल मीडिया में जमकर वॉयरल हो रहा है। पत्र के जरिये यूपी की जनता को प्रणाम करते हुए सपा नेता सुनील सिंह ने लिखा है कि………….“जब मेड़ ही खेत चरने लगे या जब रक्षक ही भक्षक बन जाय तो बहुत मुश्किल होती है यह तय करने मेे कि किस राह पर चलना भविष्य के लिए हितकर होगा , वर्तमान की सरकार कुछ ऐसा ही कर रही है,सरकार की नीतियां व कार्य योजना सत्ता केंद्रित होने के नाते जनहित से सरोकार नहीं रखते ,भारतीय जनता पार्टी शुरू से पूंजीपतियों के साथ खड़ी रही है जिसका परिणाम है कि आज आम जनता के हितों जैसे रोजगार नौकरी पढ़ाई दवाई महंगाई को लेकर सरकार चिंतित नहीं है , इन सवालों पर सरकार के लोग बात तक करने को तैयार नही है , कानून व्यवस्था इनकाउंटर और बुलडोजर तक सीमित होकर रह गई है ,भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने की सोच भी सरकार की नहीं रही लिहाजा भ्रष्टाचार चरम पर है , हत्या बलात्कार चोरी छेड़खानी की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है, अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही उनकी जाति व उनका धर्म देखकर किया जा रहा है ,समाज में अराजकता बढ़ी है ,तमाम असामाजिक तत्वों ने भारतीय जनता पार्टी में सम्मिलित होकर स्वयं को सुरक्षित कर लिया है , रिश्वतखोरी ओर दलाली से लोग त्रस्त हैं ,जब भी जनहित में जनसमस्याओं के निस्तारण की बात होती है सरकार स्वयं को धर्म व संप्रदाय की आड़ दे लेती है, पिछली सरकारों ने जिन सुविधाओं से जनजीवन को राहत दे रखी थी और जो जनता का हक़ बनता था वे समाप्त कर दी गई है , सरकारी घोषणाएं कागजों में सिमट कर रह गई है ,उनकी जमीनी हकीकत भ्रष्टाचार की भेंट चढ चुकी है ,जातिवाद संप्रदायवाद वर्गवाद मेे समाज को बांट देने का जो पाप वर्तमान सरकार ने किया है उसके कुपरिणाम आने शुरू हो गए हैं , देश चालीस साल पीछे चला गया है और अब तो भारतीय जनता पार्टी का शीर्ष नेतृत्व यह कहने में संकोच भी नहीं करता की यह अटल जी वाली भाजपा नहीं है , अटल जी वाली भाजपा अर्थात नीति न्याय नैतिकता , आदर्श सिद्धांत मान्यता , संस्कृति संस्कार परम्परा को माननीय अटल जी की अस्थियों के साथ विसर्जित कर दिया है भाजपा ने , ऐसा भाजपा के शीर्ष नेता ही अपरोक्ष रूप से स्वीकार कर रहे हैं , राष्ट्र और श्री राम दोनों को अपनी राजनैतिक शतरंज की बिसात पर मोहरे की तरह इस्तेमाल करने वाली भाजपा नैतिक रूप से सत्ता मेे बने रहने का अधिकार खो चुकी है , भाजपा की राजनीति रामायण काल में मेघनाद के यज्ञ की तरह अपवित्र उद्देश्यों की पूर्ति हेतु है इसलिए भगवान राम के आदर्शो व आदेशों पर चलते हुए इसे विध्वंश कर दिया जाना चाहिए !
वंधुओं
समाजवाद , पंथ निरपेक्षता , हिंदुत्व का डी एन ए एक है , धर्म की जय हो ,,,,,,अधर्म का नाश हो ,,,,,,,,,प्राणियों में सद्भावना हो ,,,,,,,,,विश्व का कल्याण हो ,,,,,,,,
यही तो हिंदुत्व है ,यही पंथ निरपेक्षता है और यही समाजवाद है ,इसमें जातिवाद का कोई स्थान नहीं है,हम धर्म और संप्रदाय ,जाती और वर्ग की राजनीति नहीं करते,अब सब अपने नाम के आगे अपनी जाति लगाते हैं ,हम भी लगाते हैं इसमें गलत क्या है ,क्या चीख चीख कर , चिल्ला चिल्ला कर माननीय प्रधानमन्त्री ने देश को अपनी जाति नहीं बताई , क्या महामहिम राष्ट्रपति जी की जाति से देश का परिचय माननीय प्रधानमन्त्री जी ने स्वयं नहीं दिया , अगर हमारी भी जाति लोगों को पता है तो इसमें बुराई क्या है ! हमें जातिवादी कहा जाता है ,हमारे उपर यानी सपा की सरकार पर कोई आरोप नहीं ,कुछ और कहने को नहीं है तो जातिवादी कह दिया ,समाजवादी सरकार ने माननीय अखिलेश यादव जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की धरती पर विकास की एक ऐसी रेखा खींची है जिसे छोटी करने के लिए उससे बड़ी रेखा खींचनी होगी जो गत पांच वर्षों की सरकार से सम्भव नहीं हो पाया ,हमारी सरकार लौटेगी तो विकास के नए कृतिमान स्थापित होंगे , रोजगार और नौकरियों का संकट समाप्त होगा ,किसानों नौजवानों व्यापारियों अधिवक्ताओं , चिकित्सकों शिक्षकों ,समाज के अगले पिछड़े दलित अति दलित ,अथवा कोई और ,सबको सम भाव से सबके हित में निर्णय होंगे ,सबका सम्मान सम दृष्टि समाजवादी सरकार की कार्यपद्धति बनेगी ,
इस आशा विश्वास के साथ कि आप सबका समर्थन ,सहयोग , और मत समाजवादी पार्टी को प्राप्त होगा
आपका ,,,अपना
सुनील सिंह