मथुरा । अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा व सुख संचारक कम्पनी परिवार के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय होटल में पं. कीर्तिपाल शर्मा जी की चतुर्थ पुण्य तिथि के अवसर पर ब्रज के मेधावी 11 कलाकारों का सम्मान किया गया । इस अवसर पर मंच पर विराजमान जगदीश कौशिक (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष), डॉ. सुरेन्द्र शर्मा एडवोकेट (जिला अध्यक्ष) पन्नालाल गौतम (प्रदेश महामंत्री), योगेश मोहन दीक्षित (निदेशक गृह मंत्रालय) हुकुमचन्द तिवारी (पूर्व विधायक) आचार्य अशोक कुमार जोशी (रमणरेती), ललित मोहन शर्मा (प्राचार्य बी.एस.ए. कालेज), कुशलपाल शर्मा (नगर अध्यक्ष), रामसरीन एडवोकेट (हास्य कवि), डी.के. शर्मा (पर्यटन अधिकारी), पंकज वर्मा (पी.सी.एस. ब्रज तीर्थ विकास ट्रस्ट), श्रीमती नर्मदा शर्मा (पूर्व अध्यक्ष ब्राह्मण महिला समिति) आदि गणमान्य लोगों ने मंच को सुशोभित किया ।
कार्यक्रम में ब्रज के महान कलाकारों में माधुरी शर्मा (लोकगीत), राजेश प्रसाद शर्मा (लोकनृत्य), प्रकाश चन्द्र चतुर्वेदी (रामलीला), मनोज शर्मा (गायन), महेन्द्र “हुमा’ (शायर), दामोदर शर्मा (नोटंकी), रमाशंकर पाण्डेय (ब्रज साहित्य व कविता), अवधेश शर्मा (रासलीला), मनवीर मधुर (ओज कवि), सौरभ कौशिक (अभिनय), हेमन्त ब्रजवासी (शास्त्रीय संगीत गायन) आदि का पटका, शॉल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । इन 11 कलाकारों का सम्मान करने के पश्चात् स्वांग, नौटंकी, रामलीला, रासलीला, लोकनृत्य, अभिनय एवं सभी विद्याओं में पारंगत तथा देश विदेश में अनेकों पुरस्कार प्राप्त श्री लोकेन्द्र कौशिक जी को लाइफ टाइम पुरस्कार से सम्मानित किया गया । सभी कलाकारों ने अपनी अपनी विद्याओं की सूक्ष्म प्रस्तुत करके श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की भूमिका योगेश मोहन दीक्षित (निदेशक गृहमंत्रालय) ने निभाई और अपने सम्बोधन में कहा कि ब्रज के कलाकारों का दुनिया में कोई मुकाबला नहीं है । जिस प्रकार समस्त कलाकारों के माध्यम से अपने-अपने क्षेत्र में जो कार्य किये गये वह अविस्मरणीय है ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व विधायक हुकमचन्द तिवारी जी ने कहा कि पं. कीर्तिपाल शर्मा एक धनी प्रतिभा के व्यक्ति थे और उन्होंने ब्रज की साहित्य व कला को अपना सर्वोत्तम योगदान दिया है । धन्यवाद ज्ञापन में श्रीमती नर्मदा शर्मा ने कहा कि एक ही मंच पर आकर इन 11 कलाकारों द्वारा जो आज प्रस्तुति दी है वह अनमोल है और उनको धन्यवाद दिया गया तथा उन्होंने बताया कि पं. कीर्तिपाल शर्मा जी हमेशा ही कला के प्रेमी रहे । नाटक, रामलीला, रासलीला, कविता आदि के क्षेत्रों में मदद के लिये हमेशा तत्पर रहते थे । कुशलपाल शर्मा (नगर अध्यक्ष) ने कहा कि ब्रज की कोई भी छुपी हुई प्रतिभा को अगर आर्थिक मदद की आवश्यकता पड़ेगी तो अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा व सुख संचारक कम्पनी परिवार तन मन धन से सहयोग करने के लिए हमेशा तत्पर रहेगी ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सोहन लाल शर्मा, नन्द किशोर उपमन्यु, राजेन्द्र केशौरैया, विनोद चूड़ामणि, उपेन्द्र त्रिपाठी, सांसद प्रतिनिधि जनार्दन शर्मा, देवेन्द्र शर्मा, रमाशंकर शर्मा, देवेन्द्र शर्मा, सोनू शर्मा, राजकुमार उपमन्यू, डी.एस. दीक्षित, मनोज शर्मा (बॉबी भईया), निमाई पण्डित, सागर शर्मा, धर्मदत्त गौतम, विनीत गौतम, मानवेन्द्र उपाध्याय, प्रदीप शर्मा, एन.के. शर्मा, एस.पी. शर्मा, सत्यभान शर्मा, भगवान सहाय शर्मा, यज्ञदत्त कौशिक, रजत शर्मा, धीरेन्द्र शर्मा, विशाल पचौरी, चन्द्रशेखर शर्मा, श्याम चरन गोस्वामी, बिहारीलाल गोस्वामी, नन्द किशोर, दीक्षित जी (अमरनाथ), राधामोहन शर्मा, कन्हैया शर्मा, सत्यप्रकाश शर्मा, सोनू तौमर, नारायण शर्मा, दिवाकर आचार्य, गौरव शर्मा (विश्व हिन्दू महासंघ जिलाध्यक्ष), मनोज उपाध्याय आदि विप्रजन एकत्रित हुए ।
कार्यक्रम का कुशल संचालन प्रधानाचार्या (के.एस.पी.एस.) आरती शर्मा ने किया व समस्त विप्र बन्धुओं को आज के कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए धन्यवाद दिया ।