पूर्वांचल के मालवीय और माता सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर शुरु हई प्रतियोगिता…….
मुख्यातिथि सूर्या ग्रुप ऑफ कॉलेज के MD ने खेल प्रतियोगिता की करी शुरुआत…………
एसआर एकेडमी के MD राकेश चतुर्वेदी की अगुवाई में मुख्यातिथि डॉ उदय का हुआ ज़ोरदार स्वागत
संतकबीरनगर – ग्रामीण क्षेत्र नाथनगर में आधुनिक शिक्षा की अलख जगाने वाले बहु प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान एसआर इंटरनेशनल एकेडमी में आज मार्च पास्ट की सलामी के साथ दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आगाज हुआ। एकेडमी में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे सूर्या ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी औए एकेडमी के एमडी राकेश चतुर्वेदी ने सर्वप्रथम पूर्वांचल के मालवीय स्वर्गिय पण्डित सूर्य नारायण चतुर्वेदी और माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की फिर मार्चपास्ट को सलामी देकर प्रतियोगिता का आगाज करवाया।प्रतियोगिता में संस्थान के प्रतियोगी बच्चों ने एथेलेटिक्स, कबड्डी, बालीवाल, बैडमिंटन, रस्साकसी सहित तमाम प्रतिस्पर्धा में अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया । उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि शिक्षा के साथ खेल की महत्ता भी विद्यार्थी जीवन के लिए बेहद महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेना सबसे महत्वपूर्ण होता है। इससे छात्र छात्राओं में प्रतिस्पर्धा की भावना का संचार होता है। श्री चतुर्वेदी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में स्थित एसआर इंटरनेशनल एकेडमी के नौनिहालों की प्रतिभा और उसे निखारने की संस्थान की ललक काबिलेतारीफ है। उन्होंने 100 मीटर सीनियर बालक वर्ग की दौड़ प्रतियोगिता के सभी प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया। विशिष्ट अतिथि एसआर के एमडी राकेश चतुर्वेदी ने वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में शिरकत करने वाले सभी प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि संस्थान में कभी भी संसाधनों की कोई कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि पढ़ाई में हमेशा शानदार परिणाम देने वाले संस्थान की प्रतिभाएं खेल के मैदान में भी अपना जलावा बिखेरेंगी। उन्होंने खिलाड़ियों को स्वस्थ मानसिकता और अनुशासन के बीच अपना बेहतर प्रदर्शन करने की सलाह दिया। इस दौरान पं सूर्य नारायण चतुर्वेदी पीजी कॉलेज के प्राचार्य वेद प्रकाश पांडेय, पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रवींद्र यादव, कृष्णा मिश्रा, प्रेम प्रकाश पांडेय, नागेंद्र यादव, रमेश कुमार, राजेश कुमार, गजाला, रिवाना, वंदना त्रिपाठी सहित तमाम शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।