संतकबीरनगर जिले के जिला मुख्यालय स्थित प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी में 02 दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आगाज हुआ। एकेडमी में आयोजित दो दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ माता सरस्वती और संस्था के संस्थापक पूर्वांचल के मालवीय स्वर्गित पंडित सूर्य नारायण चतुर्वेदी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इसके साथ मार्च पास्ट को सलामी और शांति के प्रतीक सफेद कबूतर को हवा में उड़ाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ एकेडमी के एमडी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी, एक्जीक्यूटिव एमडी श्रीमती सविता चतुर्वेदी ने किया। सूर्या एकेडमी के आयोजित दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता के पहले दिन यूं तो तमाम तरह की प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन हुआ जिसमें लम्बी रेस, हाई जम्प, कबड्डी,खो-खो, बॉलीबाल, बास्केट बॉल, कैरम, शतरंज शामिल रहे लेकिन तमाम खेल प्रतिस्पर्धाओं के बीच भाला फेंक प्रतियोगिता सबके आकर्षण का केंद्र विंदु रहा। आपको बता दें कि टोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन कर भाला फेंक प्रतियोगिता में देश को गोल्ड मेडल दिलाने वाले नीरज चोपड़ा को प्रेरणा मानने वाले एकेडमी के प्रतिभागियों ने इस प्रतिस्पर्धा में अपना जौहर दिखाया। खुद भाला फेंक स्पर्धा में दिलचस्पी रखने वाले एकेडमी के एमडी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी की मौजूदगी में चली इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने ज़ोरदार प्रदर्शन करते हुए सभी की वाहवाही बटोरी, आपको बता दें कि भाला फेंक प्रतियोगिता में विकास यादव ने 45 मीटर फेंक कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रथम विजेता को पुरस्कृत करने के साथ डॉ उदय ने रनर रहे प्रतिभागियों को अगले सत्र में और अच्छा प्रदर्शन करने की सीख दी।एकेडमी में आयोजित अन्य खेल प्रतियोगिताओं बास्केटबॉल, बॉलीबाल, लम्बी रेस, हाइजम्प गेम की शुरुआत करा सभी खेलो का लुफ्त उठाने के साथ एमडी डॉ उदय ने सभी प्रतिभागियों की हौंसलाफ़जाई की। खेलों में सर्वप्रथम सीनियर ग्रुप बालक वर्ग एवं बालिका वर्ग का 200 मीटर दूर हुआ जिसमें येलो हाउस प्रथम हाउस, रेड हाउस दूसरे जबकि ग्रीन हाउस तीसरे स्थान पर रहा। इसके बाद सीनियर ग्रुप बालक वर्ग में एलो हाउस ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए लंबी कूद में भी प्रथम स्थान व्हाइट हाउस ने द्वितीय स्थान तथा ब्लू हाउस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में कबड्डी, क खो-खो रस्साकशी, वालीबाल, कैरम शतरंज आदि खेल आयोजित किए गए। इस अवसर पर प्रबंध निदेशक निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने अपने संबोधन में कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ व्यक्ति के संपूर्ण व्यक्तित्व के विकास के लिए स्वस्थ मस्तिष्क का होना आवश्यक है जो खेलकूद के माध्यम से ही संभव है । साथ ही प्रबंध निदेशक श्रीमती सविता चतुर्वेदी ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चे देश के भविष्य और स्वास्थ्य ही मनुष्य का सबसे बड़ा धन होता है, एक स्वस्थ व्यक्ति अपने परिवार समाज को नित नए आयाम पर पहुंचा सकता है। इस आयोजन का सफल संचालन विद्यालय के प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव एवं उप प्रधानाचार्य शरद त्रिपाठी ने किया जिसमें शिक्षक अशोक चौबे , संजीत राय, नितेश द्विवेदी, पवन मिश्रा बलराम उपाध्याय, अविनाश श्रीवास्तव, तपस्या रानी सिंह अर्चना त्रिपाठी, बबिता त्रिपाठी, प्रतिभा श्रीवास्तव श्रीवास्तव आदि लोगों का विशेष योगदान रहा।