सेमरियावां(संतकबीरनगर)बाघनगर चौकी एवं स्थानीय दुधारा थाने की पुलिस की सूझबूझ एवं त्वरित कार्यवाही से फैली अफवाहों पर विराम लगाते हुए बड़े मामले का निपटारा कर शांति व्यवस्था कायम की । विदित हो कि थानाक्षेत्र के भंगुरा ग्राम पंचायत में बीती मंगलवार की रात में गांव में एक वर्ग के लोगों ने गांव के ही निवासी एक व्यक्ति के बाग मालिकान नंबर में बाबा साहेब डा भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा को अचनाक स्थापित कर दिया। जब इसकी सूचना प्रात: बाग मालिक को हुई तो उसने विरोध जताया। मौके की नजाकत को भांपते हुए ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शफीकुर्रहमान द्वारा स्थानीय पुलिस को फौरन सूचना दी गई ।जिसपर त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज बाघनगर विनोद कुमार यादव ने सूझबूझ के साथ ग्रामीणों से मिलकर प्रतिमा को पंचायत भवन में सकुशल रखवा दिया। वहीं एक व्यक्ति द्वारा व्हाटसप ग्रुपों के माध्यम से अफवाह फैलाने की कोशिश की कि प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है जोकि जांच में झूठी निकली लेकिन स्थानीय पुलिस की सूझबूझ से शांति व्यवस्था बनी रही। पुलिस चौकी पर पहुंचें ग्रामीणों को प्रभारी निरीक्षक दुधारा सर्वेश राय एवं चौकी प्रभारी बाघनगर विनोद कुमार यादव ने समझा बुझाकर मामले को शांत किया तथा हल्का लेखपाल से जमीन की स्थिति के बारे में अवगत हुए जिसपर हल्का लेखपाल संजय मिश्रा ने बताया कि जिस भूमि पर प्रतिमा स्थापित की गई थी वह बाग मालिकान है।पुलिस अधिकारियों एवं राजस्व निरीक्षक ने बताया कि किसी भी सरकारी या निजी भूमि पर इस तरह प्रतिमा को स्थापित नहीं किया जा सकता है अगर निजी जमीन में करना है तो इससे पूर्व उच्चाधिकारियों की अनुमति होनी चाहिए।इस दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई तथा अफवाह फैलाने पर सख्त कार्यवाही का निर्देश दिया गया।