सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है       चारों‌ तरफ फैली भीषण‌ गंदगी एवं बदबू। गंभीर‌ बीमारियों के फैलने का मंडरा रहा खतरा   लापरवाह सफाईकर्मी तो कैसे दूर होगी गन्दगी। सेमरियावां(संतकबीरनगर)कहने को तो सरकार और उसके उच्चाधिकारी लगातार स्वच्छता अभियान को लेकर स्थानीय स्तर पर लोगों को जागरूक कर रहे हैं और इस पर लाखों-करोडों का व्यारा-न्यारा हो रहा है लेकिन स्थानीय स्तर पर इसका दम घुटता देखना हो तो एक बार उसराशहीद का चक्कर का चक्कर लगा लीजिए सरकार और प्रशासन के सारे दावे हवा हवाई होते दिखाई देंगे। बीएमसीटी मार्ग पर स्थित सेमरियावां विकासखंड की अधिक आबादी वाली ग्राम पंचायत उसराशहीद की पहचान अब गंदगी और बदबू बनती जा रही है। सफाईकर्मियों की लापरवाही के कारण पूरे गांव में गंदगी का भीषण अंबार है और चारों तरफ भीषण बदबू फैल रही है जिसके बीच स्थानीय ग्रामीण निवास करने को मजबूर हैं। गांव की गलियों और बीएमसीटी मार्ग के किनारे गंदगी की भरमार है और सबसे गंभीर बात यह है कि स्थानीय निवासी भी अपनी जिम्मेदारी नहीं समझना चाहते हैं। अब स्थानीय निवासियों ने इसकी शिकायत जनसुनवाई पोर्टल पर की है तथा भीषण गंदगी से निजात दिलाने की मांग की है तथा सफाईकर्मियों पर लापरवाहीपूर्वक कार्य करने का आरोप लगाया है।स्थानीय निवासी एवं समाजसेवी इरशाद अहमद ने जनसुनवाई पोर्टल पर‌ शिकायत कर आरोप लगाया है सफाईकर्मी समय से नहीं आते तथा अपने कार्य के प्रति जिम्मेदार नहीं हैं जिससे लोगों को भीषण गंदगी से मुक्ति नहीं मिल रही है और गंभीर बीमारियों के फैलने का खतरा लगातार मंडरा रहा है। वहीं इस संबंध में सहायक विकास अधिकारी मईनुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि इसकी जांच की जाएगी तथा लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी उन्होंने कहा कि जल्द ही रोस्टर के हिसाब से स्वच्छता अभियान चलाकर पूरे गांव को गंदगी मुक्त किया जाएगा।

संतकबीरनगर-उसराशहीद की पहचान बनी भीषण गंदगी

 

 

 

चारों‌ तरफ फैली भीषण‌ गंदगी एवं बदबू।

गंभीर‌ बीमारियों के फैलने का मंडरा रहा खतरा

 

लापरवाह सफाईकर्मी तो कैसे दूर होगी गन्दगी।

सेमरियावां(संतकबीरनगर)कहने को तो सरकार और उसके उच्चाधिकारी लगातार स्वच्छता अभियान को लेकर स्थानीय स्तर पर लोगों को जागरूक कर रहे हैं और इस पर लाखों-करोडों का व्यारा-न्यारा हो रहा है लेकिन स्थानीय स्तर पर इसका दम घुटता देखना हो तो एक बार उसराशहीद का चक्कर का चक्कर लगा लीजिए सरकार और प्रशासन के सारे दावे हवा हवाई होते दिखाई देंगे।
बीएमसीटी मार्ग पर स्थित सेमरियावां विकासखंड की अधिक आबादी वाली ग्राम पंचायत उसराशहीद की पहचान अब गंदगी और बदबू बनती जा रही है। सफाईकर्मियों की लापरवाही के कारण पूरे गांव में गंदगी का भीषण अंबार है और चारों तरफ भीषण बदबू फैल रही है जिसके बीच स्थानीय ग्रामीण निवास करने को मजबूर हैं। गांव की गलियों और बीएमसीटी मार्ग के किनारे गंदगी की भरमार है और सबसे गंभीर बात यह है कि स्थानीय निवासी भी अपनी जिम्मेदारी नहीं समझना चाहते हैं।
अब स्थानीय निवासियों ने इसकी शिकायत जनसुनवाई पोर्टल पर की है तथा भीषण गंदगी से निजात दिलाने की मांग की है तथा सफाईकर्मियों पर लापरवाहीपूर्वक कार्य करने का आरोप लगाया है।स्थानीय निवासी एवं समाजसेवी इरशाद अहमद ने जनसुनवाई पोर्टल पर‌ शिकायत कर आरोप लगाया है सफाईकर्मी समय से नहीं आते तथा अपने कार्य के प्रति जिम्मेदार नहीं हैं जिससे लोगों को भीषण गंदगी से मुक्ति नहीं मिल रही है और गंभीर बीमारियों के फैलने का खतरा लगातार मंडरा रहा है। वहीं इस संबंध में सहायक विकास अधिकारी मईनुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि इसकी जांच की जाएगी तथा लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी उन्होंने कहा कि जल्द ही रोस्टर के हिसाब से स्वच्छता अभियान चलाकर पूरे गांव को गंदगी मुक्त किया जाएगा।

Leave a Reply

error: Content is protected !!