आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में ह्रदया और स्वर्ण प्रताप बने विजेता……..
बच्चों ने ली सेल्फी, लोगों को किया 112 की सेवाओं से जागरुक.…..
शहर के फन मॉल में बच्चों संग डायल 112 ने आयोजित की थी नववर्ष की पार्टी
लखनऊ– नववर्ष पर आइये एक नव संकल्प उठाएँ, दूसरों की मदद को आगे आएँ, इस संदेश के साथ यू पी-112 नव वर्ष पर पूरे प्रदेश में नागरिकों को अपनी सेवाओं/ योजनाओं के बारे में जागरुक करती दिखी।
इसी क्रम में नववर्ष के मौक़े पर लखनऊ के फन मॉल में यूपी-112 के कर्मियों ने बच्चों के बीच नववर्ष की खुशियां मनाते हुए उन्हें अपनी सेवाओं/ योजनाओं के बारे में बताया।अपने बीच पुलिस अंकल को पाकर बच्चों ने भी खूब मस्ती की। यूपी-112 के जवानों ने खेल-खेल में कॉमिक बुक के सहारे बच्चों को 112 की सेवाओं के बारे में जानकारी दी। पुलिस कर्मियों ने बच्चो से संवाद कर उनसे 112 की सवेरा और नाईट एस्कॉर्ट सेवा की जानकारी साझा किया।फन मॉल में नववर्ष पर यूपी-112 के कर्मी बच्चों के संग पुलिस अंकल की भूमिका में नज़र आए। इस मौक़े पर पुलिस अंकल ने बच्चों को पॉकेट कॉमिक किताबें भी दीं, जिसमें कार्टून के माध्यम से बताया गया है कि लोग कब और कैसे यूपी-112 की सहायता ले सकते हैं।
यूपी पुलिस की आपातकालीन सेवाओं अग्निशमन, मेडिकल,पुलिस सहायता, आदि के बारे बच्चों को जागरूक कर उनसे इन सबसे जुड़े सवाल पूँछे जिनमे संतकबीरनगर जिले के।मेंहदावल कस्बे के रहने वाले शैलेश सिंह के बेटे और बेटी ने सही उत्तर देते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। बेटे स्वर्ण प्रताप उम्र 05 वर्ष और बेटी ह्रदया सिंह ने पूँछे गए सभी प्रश्नों के सही जबाब देकर प्रथम स्थान प्राप्त कर माता पिता और जनपद का नाम रोशन किये। इस दौरान पुलिस कर्मियों के संग दोनों बच्चों ने सेल्फ़ी की। आपातक़ालीन सेवा कैसे काम करती हैं इसके दृष्टिगत पुलिस ने बच्चों की कॉमिक बुक भेंट की जिसमें घटनाओं के माध्यम से 112 की योजनाओं की जानकारी दी गयी है।कॉमिक में छोटे- छोटे स्लोगन जैसे “डरने की नहीं है बात, 112 है आपके साथ”, “फोन उठायें, 112 मिलायें” लिखे गए हैं।