संतकबीरनगर– इस बार सपा कई दलों के साथ गठबंधन कर विधानसभा चुनाव में उतर रही है। गठबंधन के इन सभी दलों के पदाधिकारियों के साथ रविवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय पर पहली बार बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष गौहर अली खान ने की। इसमें सपा के साथ-साथ रालोद, प्रसपा सहित गठबंधन के अन्य दलों के पदाधिकारी मौजूद रहेंग। इसमें 2022 चुनाव की तैयारियों को लेकर मंथन हुआ साथ ही साथ ही सभी दलों के बीच बेहतर तालमेल बना रहे, इसके लिए भी चर्चा हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष कद्दावर नेता केडी यादव ने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया, तथा सभी से अपील की कि पूर्ववर्ती सपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाने और पार्टी की नीतियों के प्रचार-प्रसार के लिए कार्यकर्ता अभी से ही टोलियां बनाकर गाँव गाँव गली गली निकल पड़े क्योकि चुनाव में अब ज्यादे समय नही बचा है । उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के लिए अब परीक्षा की घड़ी है। भाजपा सरकार अपने झूठ से लोगों को गुमराह करने में लगी है। ऐसे में पार्टी कार्यकताओं को गली-गली घूमकर सपा सरकार की उपलब्धियों और पार्टी की नीतियों का प्रचार करना होगा। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने भी प्रदेश में सपा की सरकार बनाने के लिए कड़ी मेहनत करने का संकल्प लिया।अपने संबोधन में केडी यादव ने भाजपा को धोखेबाज बताते हुए कहा कि भाजपा जनता से वायदे तो बहुत करती हैं, लेकिन पूरा एक भी नहीं करती, इनकी सरकार में गरीब, किसान से लेकर हर कोई परेशान है।उन्होंने कहा कि जनता आने वाले चुनाव में इनको सत्ता से बेदखल करेगी। इनके झूठे वायदों का हिसाब-किताब चुकता करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा यानी ‘भारतीय जुमलेबाज पार्टी’ के लोग सिर्फ जुमलेबाजी करते हैं।इन लोगो ने देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया।इसके अलावा उन्होंने कार्यकताओं को चुनाव में जीत दर्ज करने के टिप्स दिए।