सिद्धार्थनगर एक तरफ जहां कोराना की मार झेल रहे किसानों के लिए जीवन यापन करना बड़ा कठिन लग रहा था। वही अब तीसरी लहर के डर से लोग सकते में हैं। हम बात करते हैं जनपद सिद्धार्थनगर का जहां पर आज किसान काफी खुश दिखाई दे रहे हैं उनके खुशी का मतलब है कि रवि के फसल में घना कोहरा जिससे किसानों का मानना है कि जितना अधिक कोहरा और शीतलहर होगी गेहूं की फसल उतनी ही अच्छी पैदा होगी। किसानों का कहना है कि जब तक शीत लहर नहीं होगा तब तक गेहूं का फसल बढ़िया पैदा नहीं होगा। और इस समय जनपद सिद्धार्थनगर में शीतलहर का प्रकोप अपनी चरम सीमा पर है सुबह से शाम तक शीत ही शीत दिखाई देता है।चारों तरफ धुंध ही धुंध दिखाई देता है।जिससे किसान काफी खुश हैं।अबकी बार रवि के सीजन में किसानों को उर्वरक के लिए काफी भटकना पड़ा और किसी तरह से किसान उर्वरक लेने में कुछ हद तक सफल भी हुए वहीं कुछ किसान अधिक पैसे देकर उर्वरक लिए तो कुछ किसान निर्धारित शुल्क देकर उर्वरक लिए।अब रही बात नहरों में पानी आने की तो सरकार द्वारा नहरों की सफाई तो कर दी गई है लेकिन नहरों में पानी नहीं आ रहे हैं।जिससे किसान अपने खेतों में पंपसेट के द्वारा सिंचाई करते हुए देखे जा रहे हैं।वही किसानों का कहना है कि अगर यह सीतलहर 15 दिन तक और रहे तो हम लोगों का गेहूं का फसल अच्छा होगा इसमें अच्छा पैदावार होगा और हमें ज्यादा मुनाफा होगा।