अगस्त-सितम्बर माह 2021 में राप्ती नदी में आयी बाढ से कंट्रोल रूम में पानी भर गया था,स्विच यार्ड मे लगभग 4 फ़िट पानी भर गया था,आवासीय परिसर में पूरी तरह पानी भर गया था,इस परिस्थित में विधुत आपूर्ति करना बहुत ही जोखिम भरा कार्य था परन्तु मनोज कुमार अवर अभियंता के साथ लालजी शर्मा, देवेन्द्र प्रसाद मौर्य एवं नरेन्द्र कुमार परिचालकों ने 24 *7 उपकेन्द्र पर रहकर अपने कर्तब्य का साहस के साथ पालन किया और डुमरियागन्ज तहसील क्षेत्र के 33 के वी डुमारियागंज,खान तारा,तरहर,भारत भारी,तिलगडीया ,बिथरिया पम्प कैनाल,और इटवा तहसील के कथौतिया क्षेत्र के सभी गावँ को विधुत आपूर्ति करते रहे।
विवेक श्रीवास्तव अधिशषी अभियंता ने बिजली कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनायें दी इस मौके पर रमेश कुमार पटेल उप खण्ड अधिकारी ने सभी कर्मचारियो के कार्य की सराहना करते हुये सभी को प्रशस्ति पत्र मिलने की हार्दिक शुभकामनायें दी।