संतकबीरनगर– जिले की सदर विधानसभा सीट से घोषित बसपा प्रभारी प्रत्याशी आफ़ताब आलम उर्फ गुड्डू भैया में विश्वास जताते हुए में जहां भीम आर्मी, सपा समेत कई दलों के सैकड़ो लोग पिछले दिनों अपने अपने दलों को छोड़ बसपा की सदस्यता ग्रहण कर 2022 में बसपा की सरकार बनाने का संकल्प लिए वहीं इन दिनों पीस पार्टी के कार्यकर्ता पार्टी छोड़ आफ़ताब के साथ हो लिए। इसी कड़ी में तप्पा उजियार इलाके में आयोजित चौपाल में पहुंचे पीस पार्टी एवं सपा के मो.कलीम,मो.करीम,साकिब सिद्दीकी,वाजिद अली तथा अब्दुल कलाम समेत अन्य सपा एवं पीपा कार्यकर्त्ताओं ने बसपा का दामन थामा तथा बसपा की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का निर्णय लिया जिनका फूलमाला पहनाकर आफताब आलम ने स्वागत किया।
पीस पार्टी पर उपेक्षा का आरोप लगाकर बसपा का दामन थामने वाले कार्यकर्ताओं का कहना है कि जिस मकसद को लेकर आफ़ताब जी चुनावी मैदान में है उससे विधानसभा क्षेत्र का विकास तो होगा ही साथ ही बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा। जिले के मगहर कस्बे से लगायत मुस्लिम बाहुल्य तप्पा उजियार क्षेत्र के रहने वाले कार्यकर्ताओं के द्वारा पार्टी छोड़ने के बाद निश्चित तौर पर पीस पार्टी को बड़ा नुकसान पहुंचा है।अपने उदय काल मे जिस तेजी के साथ पीस पार्टी उभरी थी, जो परिणाम उसे 2012 के चुनाव में मिले थे उसके मुकाबले 2017 में पार्टी का ग्राफ काफी गिरा और अब जिस तेजी के साथ पीस पार्टी को छोड़ कार्यकर्ता आफ़ताब आलम में विश्वास जताकर बसपा का दामन थाम रहें है उससे पीस पार्टी को झटका लगा है, पार्टी की सियासी जमीन दरकने लगी है। पीस पार्टी छोड़ बसपा का दामन थामने वाले लोगों का कहना है कि आफ़ताब आलम से बेहतर योग्य उम्मीदवार कोई और नही, वो सिर्फ एक नेता नही बल्कि एक सच्चे इंसान है जिनके दिल के अंदर गरीबो के लिए बेपनाह मुहब्बत छुपी हुई है।