बलिया-कलेक्ट्रेट में आज शिक्षक भर्ती को लेकर छात्रों ने उप जिलाधिकारी माध्य्म सरकार ज्ञापन भेजा। छात्रों ने जमीन पर बैठकर सरकार से शिक्षक को सीटों के बढ़ोतरी के लिए प्रदर्शन किया।
- कहा कि 3 साल से हम तैयारी कर रहे हैं और ना भर्ती निकल रही है न हमको रोजगार मिल रहा है।
अब चुनाव आ गया है तो 17000 भर्ती हो रही है हम सरकार से 97 हजार शिक्षक भर्ती का माग कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में पदों रिक्त होने की हलफनामा लगाया था। 68500 प्राथमिक शिक्षक भर्ती शेष रह गए 22,000।
हर वर्ष 10 से 15000 शिक्षक रिटायर होते हैं इसलिए हम 97000 शिक्षक भर्ती का विज्ञप्ति जारी करने का मांग कर रहे हैं।सरकार विरोध में नारे लागये छात्रों।