कासगंज पुलिस ने एक ऐसे लुटेरे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जोकि तमंचे के बल पर मोबाइल, पर्स लूट की वारदात को अंजाम अपनी प्रेमिका के शौक और खर्चा पूरा करने के लिए दिया करते थे। फिलहाल पुलिस ने एक युवक सहित चार अपचारी लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ पांच लूट के मोबाइल, दो तमंचा, एक चोरी की बाइक सहित सैकड़ों रूपये की नकदी बरामद की है। सभी लुटेरे छात्र है।दरअसल कासगंज कोतवाली में खड़े हुए एक युवक सहित चार अपचारी लुटेरे हैं जोकि अपनी प्रेमिका के शौक पूरा करने के लिए तमंचे के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया करते थे। पुलिस ने चारों को कासगंज कोतवाली क्षेत्र के चाडी चौराहे से गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस गिरफ्त के बाद आरोपी लुटेरों ने अपना नाम योगेश गौतम, कृष्णकांत गौतम, मोहित जोशी निवासी रामबली कॉलोनी मोहल्ला जयजय राम कासगंज के रहने वाले हैं,जबकि इनका एक साथी हिमांशु यादव जोकि ढोलपुर थाना राजा का रामपुर जिला एटा का रहने वाला है। पुलिस ने कब्जे से 4 दिन पूर्व लूटे गए 5 मोबाइल दो तमंचा एक चोरी की बाइक सहित 2600 रूपये की नकदी भी बरामद की है। फिलहाल सदर सीओ ने प्रेसवार्ता के बाद एक युवक सहित चारो अपचारी लुटरों को जेल भेजकर आगामी कार्रवाई की जा रही है।