संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ द्वारा जनपद के वाचक कार्यालय/चुनाव प्रकोष्ठ के अधिकारी व कर्मचारियों व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली खलीलाबाद के साथ शुक्रवार को कार्यालय पुलिस अधीक्षक में अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी लाइन राजीव कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी मेंहदावल अम्बरीष भौदरिया, क्षेत्राधिकारी धनघटा रामप्रकाश के साथ अगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन के सम्बन्ध में समीक्षा गोष्ठी की गई। गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा निरोधात्मक कार्यवाहियों में तेजी लाने, अभियोगों के त्वरित अनावरण, अभियुक्तों की गिरफ्तारी, 6 माह से अधिक लंबित विवेचनाओं के त्वरित निस्तारण, अपहृत बालक व बालिकाओं की बरामदगी सुनिश्चित करने, न्यायालय से प्राप्त तमिला/सम्मन व चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाने सम्बन्धी बारीकियों के सम्बन्ध में गहनता से जानकारी दी गयी जिससे कानून व्यवस्था प्रभावित हुए बिना ही चुनाव को सम्पन्न किया जा सके। गोष्ठी के दौरान वाचक कार्यालय व चुनाव प्रकोष्ठ के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।