संतकबीरनगर। जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने कोविड-19 वायरस के नये वेरिएन्ट ‘‘ओमिक्रोन’’ के संक्रमण से बचाव हेतु जनपदवासियों से कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए अपनी दिनचर्या के दौरान सोशल डिस्टेंसिग बनाये रखने, घर से बाहर निकलने पर अनिवार्य रूप से मास्क एवं सेनेटाइजर का प्रयोग करने तथा शेड्यूल के अनुसार कोविड वैक्सीनेशन का दोनो टीका लगवाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के नये वेरिएन्ट ओमिक्रोन से सुरक्षा हेतु जनपद स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने जनपद के व्यापारिक संगठनों से भी कहा है कि कोविड-19/ओमिक्रॉन से बचाव हेतु शासन द्वारा दिये गये निर्देशों/कोविड प्रोटोकॉल से दुकानदारों एवं ग्राहको को अवगत कराये। उन्होंने कहा कि व्यापारी संगठन इस बिमारी से बचाव हेतु लोगो को जागरूक करें और यह सुनिश्चित किया जाए कि दुकानदार एवं ग्राहक शत प्रतिशत कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करें, जिससे इस संक्रमण को बढने से रोका जा सके।