उत्तरप्रदेश में दुबारा सत्ता वापसी की कवायद में जुटी सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी के लिए एक बुरी खबर निकल कर सामने आई है। यह बुरी खबर यूपी के संतकबीरनगर जिले से जुड़ी हुई है जहां के बनियाबारी स्थित एक निजी मैरेज हॉल में किसान पिछड़ा वर्ग सम्मेलन का आयोजन था, कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य आये थे, गत दिनों आयोजित इस कार्यक्रम में मंत्री की मौजूदगी के बगैर खाली रही कुर्सियां मंच पर बैठे लोगों ने देखी, स्वयं मंत्री जी ने भी देखी पर वो उन्ही खाली कुर्सियों से ये अपील करते रहे कि “2022 में भाजपा की सरकार बना दो”
ये हम नही बल्कि मंत्री के कार्यक्रम से जुड़ा एक वीडियो बयां कर रहा है….. सोशल मीडिया में वॉयरल इस वीडियो में पिछड़ा वर्ग के क्षेत्रीय अध्यक्ष कुम्भकर्णी नींद में सोए हुए नज़र आ रहे हैं, क्षेत्रीय अध्यक्ष के बगल में पूर्व जिलाध्यक्ष बद्री यादव नजर आ रहे हैं, मंच पर जिलाध्यक्ष जगदम्बा श्रीवास्तव के साथ शहर चेयरमैन, मंत्री श्रीराम चौहान, युवा नेता अंकुर राज तिवारी,पूर्व सांसद इंद्रजीत मिश्र,मगहर चेयरमैन श्रीमती संगीता वर्मा,किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष विजय सिंह, समेत तमाम नेता मौजूद तो दिखे पर मंच के नीचे लगी कुर्सियां खाली रहीं।
यूं तो यह कार्यक्रम खलीलाबाद विधानसभा क्षेत्र में था जहां कई सारे सूरमा टिकट की दावेदारी तो कर रखे हैं पर सभी मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के इस कार्यक्रम में भीड़ नही जुटा सके, हताशा तो मंत्री को भी हुई होगी जिसकी रिपोर्ट शायद वो अबतक शीर्ष नेतृत्व को दे चुके होंगे पर सवाल यहां यह उठता है कि जो टिकट के दावेदार थे वो कहाँ गायब थे? क्या उनके पास इतनी भी भीड़ नही थी कि वो मंत्री जी को खुश कर सके। अभी हाल ही में केंद्रिय गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम में भीड़ जुटाने को बेकरार दिखे युवा नेताओं में कुछ की और अन्य दावेदारों की उपस्थिति तो कार्यक्रम में दिखी पर एक अन्य युवा नेता और अन्य दावेदार कार्यक्रम में अनुपस्थित दिखे। प्रदेश में होने जा रहे हैं चुनाव को लेकर यदि कहा जाय तो ये सब भाजपा के लिए कहीं से शुभ संकेत नही है। केंद्रीय गृहमंत्री के कार्यक्रम में भीड़ लगाने वाले नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के कार्यक्रम में भीड़ जुटाने में विफल रहे जो इस बात की तरफ संकेत करते हैं कि खलीलाबाद में भाजपा के लिए शुभ संकेत नही है।पार्टी को ये विचार करना चाहिए कि अमित शाह की जनसभा में भीड़ जुटाने वाले नेताओं से जबाब तलब करे और ये पूँछे कि आखिर तुम्हारी शक्ति कहाँ खो गयी थी जब कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य किसान-पिछड़ा वर्ग सम्मेलन को सम्बोधित करने आये थे?
https://youtu.be/C7cw_10c0nM – वॉयरल वीडियो लिंक