क्षेत्र के विशुनपुर हरी में आयोजित जन चौपाल में बोले पूर्व विधानसभा अध्यक्ष।
सिद्धार्थनगर।भाजपा सरकार के लगभग 5 साल के कार्यकाल से जनता पूरी तरह से ऊब चुकी है।मंहगाई, भ्रष्टचार,चरम पर है,युवा बेरोजगारी के कारण भटक रहे है, उसे बस 2022 में होने वाले चुनाव का इंतजार है जिसमें पूर्ण बहुमत के साथ अखिलेश यादव की सरकार बनेगी। भाजपा सरकार में हिंदू मुस्लिम एकता को क्षीण करने के अलावा और कुछ है नहीं। जनता महंगाई के मार से त्रस्त हो चुकी है। तहसील ब्लाक और थाने पर घूसखोरी चरम पर है। यह बातें शनिवार को भनवापुर ब्लाक क्षेत्र व इटवा विधानसभा क्षेत्र के विशुनपुर हरी में आयोजित सपा की जन चौपाल में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांण्डेय ने कही। उन्होंने कहा कि बिना रिश्वत के तहसील और ब्लॉक के में कोई कार्य नहीं हो पाता है इस सरकार में दलाली चरम पर है। वही कार्यक्रम में सपा जिला सचिव देवेंन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार गरीब जनता के पैसे को अपना प्रचार प्रसार करने में खर्च करती है अगर वही पैसा जनता के बीच में सड़क व नाली निर्माण आदि मे खर्च करती तो वह जनता के काम आ सकती थी।लेकिन इनका अधिकतर पैसा केवल प्रचार और प्रसार में खर्च होता है ।जिसका जवाब 2022 के चुनाव में जनता जरूर लेगी और अखिलेश यादव की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी।इस मौके पर प्रमोद तिवारी, प्रेम प्रकाश उर्फ बड़कू पांण्डेय, विजय गौड़,बब्बू तिवारी, राकेश पांण्डेय आदि ने भी संबोधित किया।इस दौरान पप्पू पांण्डेय, कृपा शंकर चतुर्वेदी, मनीष सिंह,रामपाल शुक्ल,महेश पांण्डेय,जमील अहमद,हरिशंकर तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।