सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है   - मेंहदावल के पक्का पोखरा के एक निजी मैरिज हाल में आयोजित हुई बैठक - पूर्वांचल नाई महासभा के बैनर तले हुआ आयोजन   अधिवक्ता ध्रुव नारायण ने कहा कि नाई समाज को जागृत होने की जरूरत है। अपने हक की आवाज बुलंद करने के लिए एकजुट होना बेहद जरूरी है। अभी तक सभी सरकारों में नाई समाज की अवहेलना की गई। नाई समाज चक्रवर्ती सम्राट महापदमनंद की वंशज है। इन्हें अपने हित को पूरा करने के लिए मजबूती के साथ लड़ना होगा तथा संगठन का साथ देना होगा। यह बातें मेंहदावल के पक्का पोखरा में आयोजित पूर्वांचल नाई महासभा के कार्यक्रम में ध्रुव नारायण ने बतौर मुख्य अतिथि कही। उन्होंने कहा की संगठन में महिलाओं की भागीदारी की बेहद जरूरत है। बेटियों को भी बेटों के जैसा प्यार व सम्मान तथा हिस्सेदारी मिलनी चाहिए। नाई समाज को पुराने रवैया को त्यागने की आवश्यकता है। नए ढ़र्रे पर चलकर नाई समाज मजबूत हो सकता है। उन्होंने सभी से संगठन को मजबूत करने तथा संगठन के विस्तार को लेकर जनसंपर्क करने का अनुरोध किया। समाज शिक्षा के प्रति जागरूक हो इसको लेकर बैठक में बल दिया गया। इस दौरान अशोक कुमार, सूर्यभान शर्मा, सुरेश कुमार शर्मा, जमील अहमद, अनिल शर्मा, संत प्रसाद, योगेंद्र शर्मा, प्रदीप शर्मा, छोटू शर्मा, शैलेंद्र शर्मा, अजीत शर्मा सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

अपने हक के लिए एकजुट हो नाई समाज- ध्रुवनारायण_रिपोर्ट-विष्णु स्वरूप

 

– मेंहदावल के पक्का पोखरा के एक निजी मैरिज हाल में आयोजित हुई बैठक

– पूर्वांचल नाई महासभा के बैनर तले हुआ आयोजन

 

अधिवक्ता ध्रुव नारायण ने कहा कि नाई समाज को जागृत होने की जरूरत है। अपने हक की आवाज बुलंद करने के लिए एकजुट होना बेहद जरूरी है। अभी तक सभी सरकारों में नाई समाज की अवहेलना की गई। नाई समाज चक्रवर्ती सम्राट महापदमनंद की वंशज है। इन्हें अपने हित को पूरा करने के लिए मजबूती के साथ लड़ना होगा तथा संगठन का साथ देना होगा। यह बातें मेंहदावल के पक्का पोखरा में आयोजित पूर्वांचल नाई महासभा के कार्यक्रम में ध्रुव नारायण ने बतौर मुख्य अतिथि कही। उन्होंने कहा की संगठन में महिलाओं की भागीदारी की बेहद जरूरत है। बेटियों को भी बेटों के जैसा प्यार व सम्मान तथा हिस्सेदारी मिलनी चाहिए। नाई समाज को पुराने रवैया को त्यागने की आवश्यकता है। नए ढ़र्रे पर चलकर नाई समाज मजबूत हो सकता है। उन्होंने सभी से संगठन को मजबूत करने तथा संगठन के विस्तार को लेकर जनसंपर्क करने का अनुरोध किया। समाज शिक्षा के प्रति जागरूक हो इसको लेकर बैठक में बल दिया गया। इस दौरान अशोक कुमार, सूर्यभान शर्मा, सुरेश कुमार शर्मा, जमील अहमद, अनिल शर्मा, संत प्रसाद, योगेंद्र शर्मा, प्रदीप शर्मा, छोटू शर्मा, शैलेंद्र शर्मा, अजीत शर्मा सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!