ऽ कोविड कन्ट्रोल रूम में बैठक कर अधिकारियों ने बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत दिया निर्देश।
संतकबीरनगर। जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ द्वारा संयुक्त रुप से आगामी विधानसभा चुनाव-2022 के दृष्टिगत आदर्श चुनाव आचार संहिता के अनुपालन के दृष्टिगत थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्रान्तर्गत शहर खलीलाबाद के मेहदावल बाईपास से मधुकुंज चौराहे तक पैदल गस्त किया गया, पैदल गश्त के दौरान चुनाव प्रचार से संबंधित लगे बैनर, पोस्टर, होर्डिग्स, गाड़ियों में लगे पार्टियों के झंडे, स्टीकर आदि को हटवाया गया। अभियान के दौरान क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अंशुमान मिश्रा, प्रभारी चौकी तितौवा श्रीमती प्रतिभा सिंह सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे। इसी क्रम में जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ द्वारा संयुक्त रुप से जिला इमरजेन्सी आपरेशन सेण्टर में कोविड-19 वायरस के बढ़ते संक्रमण व आगामी विधानसभा चुनाव-2022 के दृष्टिगत सकुशल व सुरक्षित वातावरण में संपन्न कराने हेतु पुलिसकर्मियों व राजस्व कर्मियों को बूस्टर डोज लगाने के संबंध में गोष्ठी कर दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश। इस दौरान अपर जिला अधिकारी मनोज कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।