ऽ पुलिस लाईन में लगा स्वास्थ्य शिविर।
संतकबीरनगर। शासनादेश के निर्देश के अनुपालन में जनपद में सोमवार से फर्स्ट लाईन वर्करो को बूस्टर डोज/तीसरा कोविड टीकाकरण की शुरूआत हुई। सर्वप्रथम प्रयोगशाला सहायक अजय कुमार यादव को बूस्टर डोज लगाया गया तदोपरान्त जनपद के समस्त सीएचसी, पीएचसी स्वास्थ्य केन्द्रो पर टीकाकरण का कार्य जारी रहा। प्रथम सौ से अधिक लोगो को बूस्टर डोज लगाया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 इन्द्र विजय विश्वकर्मा ने बताया कि तीसरी लहर के बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य प्रशासन अलर्ट है। आम जनमानस को जागरूक करते हुए कहा कि कोविड प्रोटोकॉल का जनपदवासी पालन करें, मॉस्क लगाये एवं सामाजिक दूरी बनाये और यदि कोरोना से संक्रमित हो गये हो तो दहशत की भावना न रखें सरकारी कोविड कन्ट्रोल रूम से सम्पर्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लें शीघ्र ही उनके तबियत में सुधार आयेगा। अब तक जनपद में 10 से अधिक कोरोना संक्रमित पाये गये है। इसी क्रम में रिजर्व पुलिस लाइन मे पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ के निर्देशन में सोमवार को पुलिस कर्मियो व उनके परिजनों के स्वास्थ्य हित को देखते हुये रिजर्व पुलिस लाइन में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे जिला चिकित्सालय के चिकित्सक तथा डॉ0 चित्रसेन श्रीवास्तव व उनकी टीम द्वारा पुलिस कर्मियो व उनके परिजनों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुये उचित परामर्श दिया गया एवं औषधि का वितरण किया गया। शिविर में हृदय रोग, मधुमेह, बीपी लीवर, किडनी इत्यादि से सम्बन्धित बीमारियों का गहनता से परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य शिविर में ब्लड शुगर टेस्टिंग, ब्लड प्रेशर, ईसीजी, फिजियोथेरेपी इत्यादि की भी व्यवस्था की गयी थी। पुलिस अधीक्षक ने पुलिसकर्मियों के बेहतर स्वास्थ्य के दृष्टिगत समय-समय पर विभिन्न प्रकार के स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करवाया जा रहा है।