सेमरियावां-पंचायतीराज विभाग के बस्ती मंडल के उपनिदेशक बी.बी. सिंह ने बुधवार को सेमरियावां विकासखंड के भाटापारा,कांटढेस तथा तिलजा ग्राम पंचायतों में बने ग्राम सचिवालयों का निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उपनिदेशक ने सचिवालयों में प्रधान कक्ष, पंचायत सहायक कक्ष समेत कुर्सी-टेबल की उपलब्धता तथा कंम्पयूटर,इनवर्टर तथा वाई-फाई की स्थिति के बारे में समस्त जानकारी ली।इस दौरान उन्होंने पंचायत सहायकों को निर्देश दिया कि खतौनी, परिवार रिजस्टर ,खतौनी, आधारकार्ड तथा पैनकार्ड समेत अन्य कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर किया जाए जिसबे ग्रामीणों को कहीं अन्यत्र न जाना पड़े। उपनिदेशक ने भाटापारा ग्राम पंचायत में उन्होंने समस्त प्रकार की जानकारी ली एवं पंचायत सहायक अंबिका प्रसाद एवं ग्राम प्रधान रामसुमेर को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। तिलजा ग्राम पंचायत में पहुंचे उपनिदेशक बी.बी.सिहं ने उपस्थित पंचायत सहायक रिजवानुल्लाह से जानकारी ली तथा कांटढेस ग्राम पंचायत में जांच के दौरान प्रिंटर तथा वाई-फाई की सुविधा नहीं मिली जिसे उन्होंने जल्द प्रबंध करने का निर्देश दिया।इस दौरान उपनिदेशक ने निर्देश दिया प्रतिदिन 10 बजे से 5 बजे तक समस्त ग्राम पंचायतों के पंचायत सहायक ग्राम सचिवालय में आवश्यकरूप से बैठेंगे इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी तथा उन्होंने पंचायत सहायकों को निर्देश दिया कि अपनी उपस्थिति प्रतिदिन वीडियो काल के माध्यम से सहायक विकास को देंगे।साथ ही साथ उन्होंने निर्देश दिया कि समस्त ग्राम पंचायतों में ग्राम सचिवालय जल्द से जल्द शुरू किए जाएं तथा पंचायत सहायकों का मानदेय भेजा जाए ।इस दौरान मुख्यरूप से सहायक विकास अधिकारी पंचायत मईनुद्दीन सिद्दीकी,सचिव सुनीता मिश्रा, शिवेंद्र कुमार,इनामुल्लाह कुरैशी,जावेद अहमद,संजू देवी,रामसूरत समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।
PUBLISH BY MOHD ADNAN DURRANI