संतकबीरनगर– 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर खलीलाबाद विधानसभा क्षेत्रवासियों के नाम बधाई संदेश देते हुए भाजपा नेता वैभव चतुर्वेदी ने कहा कि अपने देश का 73वां गणतंत्र दिवस हर साल 26 जनवरी को बहुत और गर्व के साथ मनाया जाता है। आज ही के दिन 1950 में भारतीय संविधान लागू हुआ था। हम सभी जानते हैं कि भारत को आजादी 15 अगस्त 1947 को मिली थी, लेकिन राष्ट्र का अपना कोई संविधान नहीं था। कई चर्चाओं और विचारों के बाद, डॉक्टर बीआर अम्बेडकर की अध्यक्षता में एक समिति ने भारतीय संविधान का एक मसौदा प्रस्तुत किया, जिसे 26 नवंबर, 1949 को अपनाया गया और 26 जनवरी, 1950 को आधिकारिक रूप से इसे लागू किया गया।भाजपा नेता वैभव चतुर्वेदी ने खलीलाबाद विधानसभा क्षेत्रवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है। एक लोकतांत्रिक देश में रहने वाले नागरिकों को देश का नेतृत्व करने के लिए अपने नेता का चुनाव करने का विशेषाधिकार प्राप्त है। हालांकि अब तक बहुत सुधार हुआ है, फिर भी राष्ट्र अपराध, गरीबी, बेरोजगारी आदि जैसी कुछ समस्याओं का सामना कर रहा है। एक चीज जो हम सभी कर सकते हैं वह है एक दूसरे से वादा करना कि हम खुद का एक बेहतर संस्करण बनेंगे।ताकि हम इन सभी समस्याओं को हल करने और अपने देश को एक बेहतर जगह बनाने में योगदान दे सकते हैं । उन्होंने कहा कि हम सभी को यह वचन लेना चाहिए कि हम एक देशभक्त बनकर अपने देश की उन्नति के लिए काम करें तथा देश पर किसी भी प्रकार की आपदा आने पर हम अपने देश की ढाल बनकर खड़े रहे। गणतंत्र दिवस के इस पावन मौके पर सभी क्षेत्रवासियों से यहीं आग्रह करता हूं कि वह एक अच्छे भारतीय बने और देश की तरक्की के लिए काम करें ताकि आने वाले समय में हमारा देश दुनिया के अन्य देशों को सही राह दिखाएं और विश्वगुरु बनकर भारत का सितारा फिर से बुलंदियों पर चमके।