संतकबीरनगर– सदर विधानसभा सीट से घोषित बसपा प्रत्याशी आफ़ताब आलम उर्फ गुड्डू भैया ने आज धौरहरा स्थित पार्टी कार्यालय पर ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। इस दौरान जिलाध्यक्ष धर्मदेव प्रियदर्शी समेत बहुजन समाज पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे। बेहद कम समय मे ही जनता के दिलों पर राज करने वाले बसपा प्रत्याशी आफ़ताब आलम ने सभी क्षेत्रवासियों को गणतंत्र दिवस पर बधाई देते हुए कहा कि आज का दिन ग़रीबो, पिछड़ों और दलितों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण दिन है क्योंकि आज ही के दिन उन्हें समानता का अधिकार मिला था। देश की गरीब मेहनतकश जनता को संविधान ने अनेक अधिकार प्रदान करते हुए उनके समाजिक उत्थान की नीव आज ही के दिन रखी थी। समाज के अंतिम पॉयदान पर खड़े लोगों को आज जो भी अधिकार मिले हैं उसका सारा श्रेय बाबा साहब अंबेडकर जी को जाता है। इस संविधान को सार्थक बनाने हेतु आज पुनः प्रदेश में आदरणीया बहन जी की सरकार बनाना जरूरी हो गया है, बहन जी ने हमेशा सर्वसमाज के साथ उन पिछड़ों दलितों शोषितों के लिए लड़ाई लड़ी जिन्हें किसी सरकारों ने नही पूंछा।उन्होंने कहा कि परमपूज्य डा. भीमराव अम्बेडकर ने न्याय, स्वतंत्रता व समता के जिस गरिमामई संविधान का मूल बनाया था, वह मानवतावादी महान उद्देश्य भारतीय गणतंत्र के 72 वर्ष बाद भी काफी आधा-अधूरा है जिसे पूरा करने के लिए प्रदेश में पुनः बसपा की सरकार लाने के जरूरत है ।