संतकबीरनगर-जिले की सदर विधानसभा सीट से घोषित बसपा प्रत्याशी आफ़ताब आलम का जादू सर्वसमाज के साथ खिलाड़ियों के सिर चढ़कर बोल रहा है। स्वयं भी खेल के प्रति दीवानगी रखने वाले बसपा प्रत्याशी आफ़ताब आलम खेल प्रतियोगिता में मिले आमंत्रण को स्वीकार कर सहज मन के साथ खेल ग्राउंड पहुंच खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा रहेगा हैं। इसी कड़ी में जब विधानसभा क्षेत्र के मगहर में आयोजित बॉलीबाल प्रतियोगिता के आयोजकों ने उनसे बतौर मुख्यातिथि आने के लिए आमंत्रित किया तो वो अपनी लाख व्यस्तताओं को दरकिनार कर मगहर पहुंचे और अंतर्जनपदीय बॉलीबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन कर तकरीबन एक घण्टे तक खेल का लुफ्त उठाते नजर आए। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि स्वस्थ रहने हेतु मानव जीवन में खेल का अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका है। स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन का वास करने की बात कहते हुए उन्होंने कहा कि खेल को रोजगार से जोड़ते हुए बेहतर अवसर प्रदान करने की नीति पर सरकारों को ध्यान देने की जरूरत है, बसपा की सरकार में खेल को बढ़ावा मिला था, खिलाड़ियों को सम्मान मिला था पर सपा भाजपा सरकार में खिलाड़ियों के हित मे कोई कार्य नही हुआ।उन्होंने युवाओं से शिक्षा व खेल के साथ साथ संस्कारित शिक्षा प्राप्त कर राष्ट्रप्रेम व देश प्रेम की भावना के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से गांवों में छिपी प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिलता है। आफ़ताब आलम ने कहा कि खेल हमारे समाज का प्राचीन समय से ही महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं। खेलों में द्वेषता का कोई स्थान नहीं रहता है। हार-जीत चलती रहती है खिलाड़ी को कभी भी हार से निराश नहीं होना चाहिए, बल्कि जीत के लिए मन लगाकर प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि गांव में छुपी प्रतिभाओं को आगे पहुंचाने में वो आने वाले दिनों में भरपूर सहायता करेंगे ताकि सभी प्रतिभावान अपना हुनर राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर दिखा सके।