संतकबीरनगर– 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण इलाकों में हर्षोल्लास देखने को मिला।
जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण इलाकों में बड़े ही धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया। बात जिले के जिला पंचायत वार्ड संख्या 17 की करते हैं जहां के पार्वती इंटर कॉलेज शिवसरा, प्राथमिक विद्यालय शिवसरा, पंचायत भवन चकदही,केरमुआ चौराहे पर स्थित शिखा ब्यूटी पार्लर में सदर विधायक जय चौबे के संग संयुक्त रूप से झंडारोहण कर स्थानीय जिला पंचायत सदस्य अजय शर्मा ने तिरंगे को सलामी दी। इस अवसर पर लोगों को सम्बोधित करते हुए विधायक जय चौबे ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमें देश के संविधान के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा देता है. हम सभी भारतीयों का कर्तव्य है कि संवैधानिक मूल्यों की रक्षा करते हुए देश में एकता व अखंडता बनाए रखने में योगदान दें और भारतीय लोकतंत्र को मजबूत बनाएं। वहीं उपस्थित लोगों को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य अजय शर्मा ने कहा कि गणतंत्र दिवस भारत की आजादी के सम्प्रभुता का रूप प्रदर्शित करता है। संविधान को सर्वोपरि मानना और उसके प्रति निष्ठावान होना हमारी देशभक्ति है। इस पावन दिवस पर सभी कामैं हार्दिक अभिनन्दन करता हूं। इस अवसर पर पंकज शर्मा ,बालगोविंद चौधरी, कृष्ण कांत शर्मा,कृष्ण कुमार, राज यादव,अभिषेक भट्ट,प्रभात चौधरी ,दिलीप निषाद ,अनुपम,लव,आदि लोग उपस्थित रहे।