सिद्धार्थनगर।निवर्तमान पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के बाद मध्य भारत में प्रतिचक्रवाती परिसंचरण प्रतिस्थापित होने के कारण अनुगामी कोल्ड फ्रंट (शीताग्र) का प्रभाव कम होने के साथ ही तापमान में हो रही गिरावट थम गई है तथा आगामी 3-4 दिनों के दौरान इसमें 2-4 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक वृद्धि की संभावना है। इस प्रतिचक्रवात के प्रभाव से आगामी दिनों में वायु गति बढ़ने तथा आगामी 3-4 दिनों के दौरान 20-30 किमी./घंटा की गति से तेज़ सतही हवाएँ चलने की सम्भावना है। इसी क्रम में पिछले 24 घंटों के दौरान 28 जनवरी की सुबह सिद्धार्थनगर का न्यूनतम तापमान लगभग 1 डिग्री सेल्सियस की बढ़त के साथ 7.6 डिग्री सेन्टीग्रेड तक पहुँच गया; जबकि इसी दौरान दिन का अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहा, जिससे जनपद में अति शीत दिवस (सीवियर कोल्ड डे) की स्थिति जारी रही। इस दौरान दिन की अधिकतम सापेक्षिक आर्द्रता 100 प्रतिशत तथा न्यूनतम सापेक्षिक आर्द्रता 79% के आस पास रही। इस दौरान अधिकतम वायुवेग 12-13 किमी./घँटा (दक्षिणी-पश्चिमी) रहा।यह जानकारी देते हुए अतुल कुमार सिंह
प्रभारी, राज्य कृषि मौसम केंद्र आई. एम. डी. लखनऊ ने कहा कि आगामी दिनों में वायुवेग में संभावित वृद्धि के कारण 29 जनवरी के बाद कोहरे के घनत्व में कमी आने के साथ कोल्ड डे/शीत दिवस की परिस्थितियों में भी सुधार की संभावना है।