Hindi News –
नई दिल्ली | TMC MP Shantanu Sen suspended: संसद का मानसून सत्र शुरू होने के बाद से हंगामा होते रहे हैं. अबतक एक भी दिन ऐसा नहीं बीता है जहां दिनभर की कार्यवाही ठीक से हो सके. आज फिर विपक्ष के हंगामे के बाद 2:30 बजे तक के लिए एक बार फिर से संसद की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया. स्थगन के पहले राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने कल राज्यसभा में हंगामा पर अपनी नाराजगी जाहिर की. इसके साथ ही उन्होंने तृणमूल कांग्रेस के सांसद शांतनु सेन को पूरे मानसून सत्र के लिए राज्यसभा से निलंबित कर दिया. सभापति के इस फैसले के तुरंत बाद एक बार फिर से टीएमसी के सांसदों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया.
| IT Min Ashwini Vaishnaw says, “TMC has culture of violence in Bengal. They’re trying to bring the same to Parliament. What message do they want to give to the next generation of Parliamentarians?”
TMC’s Santanu Sen snatched a paper from his hands & tore it in RS y’day.
— ANI (@ANI)
हाथों से कागज लेकर फाड़ दिए थे टीएमसी सांसद ने
TMC MP Shantanu Sen suspended: बता दें कि कल टीएमसी सांसद ने केंद्रीय मंत्री वैष्णव के हाथ से कागजात लेकर फाड़ कर फेंक दिया था. यह सब तब हुआ था जब केंद्रीय मंत्री पेगासस से जासूसी मामले में सरकार की ओर से पक्ष रख रहे थे. इसी दौरान टीएमसी सांसद और कुछ अन्य विपक्षी पार्टियों के सांसद उनके पास आ गए और सरकार विरोधी नारे लगाने लगे. इस दौरान कई बार सभापति ने नेताओं को अपनी जगह पर बैठने की अपील की लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं था. लगातार चल रहे हंगामे पर उपसभापति हरिवंश ने भी अपनी ओर से सांसदों को हंगामा ना करने की अपील की थी.
इसे भी पढ़ें –
सांसद शांतनु सेन को इस सत्र के लिए निलंबित किया जाता है: राज्यसभा के सभापति एम.वेंकैया नायडू
— ANI_HindiNews (@AHindinews)
कल जो हुआ वो संसद की गरिमा की लिए अच्छा नहीं
TMC MP Shantanu Sen suspended: कल के हंगामे के बाद आज जब एक बार फिर से संसद की कार्यवाही शुरू हुई तो सभापति नायडू ने सभी सांसदों को संसद की मर्यादा बनाए रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि आप सभी जनप्रतिनिधि हैं और आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि लोग हमें देखते हैं. उन्होंने कहा कि कल जो कुछ भी संसद में हुआ वह अच्छा नहीं था. आने वाली पीढ़ियों के लिए हम कैसी चीजें छोड़कर जाना चाहते हैं यह हम पर निर्भर करता है.
इसे भी पढ़ें-
-Hindi News Content By Googled