सिद्धार्थनगर। पश्चिमी विक्षोभ के अनुगामी कोल्ड फ्रंट (शीताग्र) के प्रभाव से सतही स्तर पर चल रही तेज़ पछुवा हवाओं के कारण हो रहे आलोड़न के प्रभाव से अगले तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं हो रहा है परंतु आगामी 13 फरवरी से हवा की गति घटने से तापमान में बढ़ोत्तरी होना आरंभ हो जायेगी तथा निचले क्षोभमंडल में स्थिरता बढ़ने से प्रातःकालीन विकिरणीय कोहरे (रेडिएशन फॉग) के घनत्व में आंशिक वृद्धि होने की संभावना है, जो दिन चढ़ने के साथ स्वयं समाप्त हो जायेगा।यह जानकारी अतुल कुमार सिंह
प्रभारी, राज्य कृषि मौसम केंद्र आई. एम. डी. लखनऊ ने देते हुए बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान 11 फरवरी की सुबह सिद्धार्थनगर का न्यूनतम तापमान लगभग स्थिर रहकर 10.2 डिग्री सेन्टीग्रेड रिकॉर्ड किया गया; जबकि इसी दौरान दिन का अधिकतम तापमान 22.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इस दौरान दिन की अधिकतम सापेक्षिक आर्द्रता 94 प्रतिशत तथा न्यूनतम सापेक्षिक आर्द्रता 43% के आस पास रही। इस दौरान अधिकतम वायुवेग 22-23 किमी./घँटा (पछुवा) रहा।