तन
सूर्या इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज नन्हे-मुन्ने बच्चों के साथ होली का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । होली में नौनिहालों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाते हुए होली की बधाई दी । इस अवसर पर अध्यापकों ने भी एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाया और होली की बधाई दी। होली के पर्व पर विद्यालय परिवार ने छात्र-छात्राओं को मिठाई चॉकलेट और अबीर गुलाल देकर होली के जश्न को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया । विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने सभी शिक्षकों, कर्मचारियो, अभिभावकों और बच्चों को होली के पावन पर्व होली की बधाई दी और कहा होली उमंग और उत्साह का पर्व है, होली का पर्व न सिर्फ हमें अपने पुराने गिले-शिकवे मिटाकर आपसी रिश्ते सुधारने का मौका देता है बल्कि हमें समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का भी काम करता है। इसी क्रम में विद्यालय की प्रबंध निदेशिका श्रीमती सविता चतुर्वेदी ने कहा कि होली अपनों और परिवार के साथ खुशियां मनाने का पर्व है। यह देश में सद्भाव और खुशी लाता है। होली बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है । यह रंगीन पर्व लोगों को एकजुट करता है और जीवन के सभी प्रकार की नकारात्मक को दूर करता है। वही होली के पर्व पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव ने कहा कि विद्यालय में आज होली का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया है सभी छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए उनकी अग्रिम परीक्षा और नए सत्र में प्रवेश और पठन-पाठन कार्य के लिए भी शुभकामनाएं दी।