गोरखपुर ।विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित एवं जनता ग्रामीण सेवा संस्थान जनपद संत कबीर नगर उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में दस दिवसीय शिल्प बाजार गोरखपुर में चल रहा है जिसका अवलोकन मंगलवार को पूर्व एमएलसी रामजतन राजभर ने किया। अवलोकन के दौरान हस्तशिल्पियों से कलाकृतियों के बारे में पूरी बारीकी से जानने का प्रयास किया और शिल्पियों को नए नए तरीके से नई वैरायटी पर लोगों को सुझाव भी दिए। आयोजक प्रबंधक देवी प्रसाद त्रिपाठी ने बताया कि गृह उपयोगी वस्तुएं बहुत ही अच्छे और सस्ते दामों पर शिल्प बाजार में उपलब्ध है। यह शिल्प बाजार 10 दिनों तक चलेगा जो महानगर के कचहरी क्लब टाउन हॉल गोलघर गोरखपुर में लगा हुआ है । इस शिल्प बाजार में विभिन्न जगहों की विभिन्न तरह की वस्तुएं खरीदने हेतु उपलब्ध भी है। प्रदर्शनी में प्रमुख रुप से मुरादाबाद के पीतल, बरेली एंव बस्ती के जरी जरदोजी, भदोही की कालीन, गोरखपुर का टेराकोटा, मधुबनी की पेंटिंग, ड्राई फ्लावर, आगरा का लेदर, लखनऊ का चिकन, बस्ती का जरी, कोल्हापुरी चप्पल, जयपुर के आर्टिफिशियल ज्वेलरी, सहारनपुर के वुड कार्विंग, पिलखुआ हापुड़ के हैंड ब्लॉक प्रिंटिंग, फ़िरोज़ाबाद के गिलास डिजाइन, बिजनौर के लकड़ी के खिलौने, अल्मोड़ा एवं पिथौरागड़ के हैंड इम्ब्रॉडरी के सामान, पश्चिम बंगाल के ड्राई फ्लावर, असम के केन एंव बम्बू, बनारस के जरी से बनी साड़ी और सूट, गाजीपुर का जूट क्राफ्ट ,निजामाबाद का ब्लैक पॉटरी, वर्धमान की कांथा इम्ब्रॉडरी आदि सहित भारत के विभिन्न प्रांतों की उत्कृष्ट एवं आकर्षक हस्त निर्मित वस्तुओं सहित अन्य उपयोगी वस्तुएं उपलब्ध है।