सेमरियावां–खंड विकास अधिकारी कार्यालय सेमरियावां में संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का ब्लाक स्तरीय अंतर्विभागीय बैठक खंड विकास अधिकारी हरिपूजन सिंह की अध्यक्षता में हुई जिसमें स्वास्थ्य विभाग के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।इस दौरान बताया गया कि वर्ष 022 का संचारी रोग नियंत्रण अभियान 2 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलेगा तथा दस्तक अभियान 15 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलेगा।इस दौरान मुख्यरूप से पिछले वर्ष चले दस्तक अभियान की समीक्षा की गई तथा माइक्रो प्लानिंग पर भी चर्चा की गई। वहीं इस दौरान आशाओं, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, शिक्षकों, ग्राम प्रधानों, सचिवों तथा सफाईकर्मियों के संवेदीकरण पर जोर दिया गया।इस दौरान खंड विकास अधिकारी द्वारा बताया गया कि ग्राम प्रधानों के संवेदीकरण हेतु आज शुक्रवार को तथा अध्यापकों के संवेदीकरण हेतु 28 मार्च की तिथि निर्धारित की गई है।इस दौरान मुख्यरूप से खंड शिक्षा अधिकारी,अधीक्षक डॉ जगदीश पटेल,पशु चिकित्सा अधिकारी,सहायक विकास अधिकारी (पंचायत)मईनुद्दीन सिद्दीकी,ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक राजेश पाण्डेय,ब्लाक टीकाकरण अधिकारी कौसर खान समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।