सेमरियावां-दुधारा थानाक्षेत्र अंतर्गत भाटपारा (बलईपुर) में बीती बुधवार की देर रात लगभग 11:30 बजे शार्ट सर्किट से लगी आग के कारण गांव निवासी एक व्यक्ति का खपरैल का मकान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया।गावं निवासी अब्दुल कादिर पुत्र अब्दुल रशीद के छप्पर मकान में बीती रात अचानक शार्ट सर्किट के कारण आग लग गयी परिजन उस समय बाहर सो रहे थे और जबतक कुछ समझ पाते तब-तक मकान धू-धू कर जलने जला लगा और आग ने विकराल रूप अख्तियार कर लिया।शोर गुल सुनकर स्थानीय ग्रामीणों तथा पड़ोसियों ने काफी मशक्कत से आग पर काबू पाया लेकिन तब-तक सबकुछ राख में तब्दील हो चुका था।आग लगने के कारण घर में रखा सारा अनाज,कपड़े,बर्तन,बिस्तर,गहनों समेत कुछ नगदी भी जल गई।स्थानीय निवासियों के अनुसार आग से लाखों का नुक़सान हुआ है। परिजनों के अनुसार गृह स्वामी अब्दुल कादिर का कुछ समय पहले हार्ट का आपरेशन हुआ था और वह दवा के सिलसिले में मुंबई शहर में हैं।वहीं पीड़ित अब्दुल कादिर की पत्नी बदरून्निशा ने बताया कि आग से शरीर पर पहने हुए कपड़ों के अलावा कुछ नहीं बचा है पीड़िता ने कहा कि वह काफी समय से एक बेटी के शादी का प्रयास कर रहे थे तथा थोड़ा-थोडा कर गहने जमा कर रहे थे लेकिन वह भी आग में जल गये वहीं पीड़िता ने यह भी बताया कि उसकी एक बेटी भी आई हुई थी जोकि शादीशुदा तथा शुक्रवार को उसकी विदाई थी लेकिन आग से उसके भी गहने और कुछ नगदी जलकर राख हो गये।
फिलहाल आग की घटना की सूचना हल्का लेखपाल को दे दी गई है।
समाजसेवी अखलाक अहमद ने बताया कि भुक्तभोगी काफी गरीब हैं तथा मेहनत मजदूरी कर पेट पालते हैं लेकिन भीषण आगजनी के कारण खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो गए हैं।स्थानीय लोगों ने शासन-प्रशासन तथा जनप्रतिनिधियों से मदद की अपील की है जिससे उक्त गरीब परिवार को कुछ राहत मिल सके।