संतकबीरनगर जिले के गरीब मरीजो को एक बड़ी सौगात सीएम योगी आदित्यनाथ के शपथग्रहण के दिन मिली है, यह सौगात किडनी मरीजों से जुड़ी हुई है जिनकी सुविधा के लिए जिला अस्पताल में डायलिसिस सेंटर की स्थापना सीएम योगी के शपथग्रहण के दिन हुई। 10 बेड की क्षमता वाले इस डायलिसिस सेंटर का सिर्फ उद्घाटन होना ही बाकी है जो बहुत जल्द हो जाएगा।आपको बता दें कि अब गुर्दा संबंधित मरीजों को प्राइवेट या बाहर इलाज कराने नहीं जाना पड़ेगा। डायलिसिस सेंटर के बारे में बताते हुए सीएमएस डॉ ओपी चतुर्वेदी ने बताया कि इसके लिए सरकार द्वारा जिला अस्पताल में एक दिन में यहां 20 से 30 मरीजो का डायलिसिस किया जा सकता है। इसके खुल जाने से गरीब मरीजों को किडनी का इलाज कराने में ज्यादा पैसा लगने से नहीं करा पाते थे, क्योंकि किडनी मरीजों को डायलिसिस के लिए एक बार में 2 से 3 हजार रुपये लगते हैं, लेकिन अब उन्हें जिला अस्पताल ने निःशुल्क डायलिसिस की सुविधा मिलेगी।