संतकबीरनगर-जिले में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की अलख लगातार जगाने वाले प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान एस आर.एकेडमी में शुक्रवार को शैक्षणिक सत्र 2021-2022 के आखिर में शिक्षक अभिभावक सम्मेलन का आयोजन किया गया ।इस दौरान प्लेवे से लेकर 9वीं तथा 11वीं तक के छात्र/छात्राओं ने अपने अभिभावकों के साथ अपना वार्षिक रिपोर्ट कार्ड प्राप्त किया।इस दौरान अपने बच्चों के शैक्षणिक उन्नयन,शैक्षिक गतिविधियों के संबंध में अभिभावकों ने शिक्षकों से जानकारी हासिल की।
मुख्यातिथि के रूप में सम्मेलन को संबोधित करते हुए सूर्या ग्रुप के चेयरमैन एवं प्रतिष्ठित समाजसेवी डा. उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि पिछले दो सत्रों से कोविड जैसी वैश्विक महामारी का दंश झेलते हुए भी नौनिहालों के साथ ही शिक्षक शिक्षिकाओं ने जिस उत्साह और तत्परता के साथ शैक्षणिक उन्नयन के प्रति अपना सम्पूर्ण योगदान दिया वह अति सराहनीय है।
डा. चतुर्वेदी ने बेहतर परिणाम देने वाले शिक्षकों तथा परबंधतंत्र समेत अन्य को बधाईयां दी।
इस दौरान उन्होंनेे नवीन कक्षाओं में प्रवेश लेने वाले छात्र/ छात्राओं को सुभकामनाओं के साथ विषम परिस्थितियों में अडिग रहने का भी संकल्प दिलाया।
विशिष्ट अतिथि एसआर एकेडमी के एमडी राकेश चतुर्वेदी ने अभिभावकों को आश्वस्त किया कि नए सत्र में संस्थान की शिक्षण प्रणाली नये स्वरूप में उद्भुत होगी तथा समस्त संसाधनों से परिपूर्ण होगी। उन्होंने कहा कि उच्च शैक्षिक गतिविधियों के लिए लगातार प्रयास अनवरत जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि अभिभावकों और शिक्षकों के प्रयास से संस्थान सफलता की नई ऊंचाईयों पर विराजमान होगा।
इस दौरान स. प्रबंधक मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि आगामी 4 अप्रैल तक अपना नामांकन हरहाल में सुनिश्चित कराएं जिससे तय समय के भीतर कक्षाओं का संचालन शुरू किया जा सके।
मुख्यरूप से इस दौरान पं. सूर्य नारायण चतुर्वेदी पीजी कॉलेज के प्राचार्य वेद प्रकाश पांडेय, एसआर के प्रधानाचार्य संजय कुमार शर्मा,प्रेम प्रकाश पांडेय सहित तमाम शिक्षक/शिक्षिकाओं समेत भारी संख्या में अभिभावक भी उपस्थित रहे।