सेमरियावां-बेसिक शिक्षा एवं बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग संतकाबीर नगर के संयुक्त तत्वाधान में समेकित शिक्षा आंगनबाड़ी कार्यकत्री का एक दिवसीय प्रशिक्षण ब्लॉक सभा कक्ष में सोमवार के दिन सम्पन्न हुआ।जिसमें शारीरिक बाधाओं की स्क्रीनिंग किस प्रकार की जाए इसका प्रशिक्षण आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को दिया गया।इस दौरान प्रशिक्षक जफीर अली,रवि चंद्र, धर्मेंद्र चौधरी तथा प्रेम शंकर चौधरी ने आगनबाडी कायकत्रियों को प्रशिक्षित किया।इसके अतिरिक्त प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी रागिनी गौड़ ने भी इससे संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस दौरान जफीर अली ने बच्चों की 32 प्रकार की शारीरिक बाधाओं स्क्रीनिंग चेक लिस्ट के बारे में जानकारी प्रदान की।तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्री से सेवित बस्ती में चिन्हाकन कर नोडल शिक्षक को उपलब्ध कराने हेतु प्रेरित किया।
इस दौरान विशेष शिक्षक धर्मेंद्र कुमार चौधरी,प्रेम शंकर चौधरी
जगदीश,विश्वनाथ विश्वकर्मा द्वारा बताया गया की 6 से 14 आयु वर्ग के विकलांग बच्चों की सूची तैयार कर पंजिका में अंकित भी करे ।जिनका स्वास्थ्य कार्यक्रम की ब्लॉक स्तरीय टीम के साथ सम्पर्क कर उपचार हो।वहीं इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने यह भी शिकायत की उनको स्क्रीनिंग अन्य कार्यों के लिए उपलब्ध कराए गए मोबाइल फोन अधिकतर काम नहीं कर रहे हैं जिससे उनको कार्य करने में बाधा उत्पन्न होती है।इस दौरान मुख्यरूप से दुर्गावती देवी,सुशीला देवी,साहिबा खातून,संध्या देवी,भगवंती देवी,शीला देवी,ऊषा गौतम तथा सरोज बौध समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।