सेमरियावां-बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित विद्यालयों में वार्षिक परीक्षा,मूल्यांकन,परीक्षाफल
नए शैक्षिक सत्र की तैयारी के साथ संचारी रोग की रोकथाम हेतु ब्लॉक के प्रधानाध्यापकों/नोडल शिक्षकों की आवश्यक बैठक बीआरसी सेमरियावां पर आयोजित की गई।
इस बैठक में नवागत खंड शिक्षा अधिकारी विजय कुमार गुप्त ने शिक्षकों से परिचय प्राप्त करने के उपरांत संचारी रोग के रोकथाम और दस्तक अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही डीबीटी ,एसएमसी,नई शिक्षा नीति,आनलाइन परशिक्षण,समेकित शिक्षा संबंधी जानकारी दी।इस दौरान श्याम सिंह प्रतिनिधि यूनिसेफ ने संचारी रोग के बारे में
शिक्षकों की जिम्मेदारी और
दायित्व के बारे में बताया की बच्चों अभिभावकों को
मच्छर से बचाव कोविड से सतर्कता,मलेरिया, डेंगू ,दिमागी बुखार से बचाव हेतु जागरूकता फैलाएं।घर के आसपास कूड़ा एकत्र न होने दें।नाली साफ सुथरी हो,बुखार आदि होने पर पीएचसी सीएचसी पर संपर्क करें तथा गंदा पानी एकत्र न हो और सफाई स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने बताया कि हैंड वाशिंग अभ्यास,स्वच्छता प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय स्तर पर करें तथा सुरक्षित पानी,खुले में शौच से बचें,हर बुखार खतरनाक हो सकता,समय से उपचार करें एवं
झोला छाप डाक्टर से तथा झाड़ फूंक से बचें।
इस दौरान बताया गया कि संचारी रोग के रोकथाम हेतु 30 अप्रैल तक अभियान चलेगा।
बैठक में जफीर अली ,संजय दिवेदी,शोएब अख्तर,लक्ष्मी नारायण,मो इरफान ,राजीव उपाध्याय,अब्दुर्रहीम,राम निवास,जलालुद्दीन,धर्म राज,मनोज कुमार अनिल,मुख्तार आलम,कमाल अहमद,सर्वेश नागवंशी,इम्तियाज अहमद,इरफान खान,सुरजन गोंड,सुशील शर्मा,खुरशेद अहमद,हिमांशु पांडेय आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।