पार्टी के प्रथम जिलाध्यक्ष महातम राय के सानिध्य में वैभव चतुर्वेदी
संतकबीरनगर– देश और यूपी समेत अन्य राज्यों में सत्तारूढ़ दल भाजपा ने अपना स्थापना दिवस मनाया। 42वें स्थापना दिवस के इस खास मौके पर यूपी के संतकबीरनगर जिले के बीजेपी नेता वैभव चतुर्वेदी ने पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने के साथ ही साथ पार्टी के 42वें स्थापना दिवस को कुछ अलग अंदाज में मनाते हुए एक नजीर पेश की है। भाजपा नेता वैभव चतुर्वेदी ने जो नजीर पेश की उससे कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ा है। खासकर उन समर्पित कार्यकर्ताओं की जो अब वृद्धावस्था के चलते युवा कार्यकर्ताओं के लिए मार्गदर्शक के रूप में हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं मेंहदावल विधानसभा क्षेत्र के बेलहर खुर्द निवासी तथा जनसंघ के कार्यकर्ता के साथ जिले के प्रथम जिलाध्यक्ष महातम राय की जो अब 75 वर्ष के हो चुके हैं, उनका अधिकांश समय अब घर पर ही बीतता है। पार्टी के स्थापना दिवस पर पार्टी के पुराने कार्यकर्ता व जिले के प्रथम जिलाध्यक्ष महातम राय से आशीर्वाद लेने और उनसे कुछ सीखने की मंशा को लेकर उनके घर पहुंचे वैभव चतुर्वेदी ने श्री राय से उनके संघर्षो के बारे में जाना और उन्हें स्थापना दिवस की बधाई देते हुए उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद जिला मुख्यालय स्थित अपने आवास पर वैभव चतुर्वेदी ने पार्टी का ध्वज फहराया। इस अवसर पर उन्होंने सत्यमेव टाइम्स से बातचीत करते हुए कहा कि आज पार्टी के स्थापना दिवस पर जिले के प्रथम जिला अध्यक्ष श्री महातम राय से मिलकर उनका आशीर्वाद प्राप्त कर उनके संघर्षो के बारे में जो जाना उससे कहीं न कहीं मुझे बहुत प्रेरणा मिली है।
पार्टी को शून्य से शिखर तक पहुंचाने में श्री राय जैसे तमाम कर्मठी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है। सभी ने अपने खून पसीने से पार्टी को सींचने का काम किया है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम और त्याग के कारण ही आज पार्टी अपने स्वर्णिम युग में पहुंची है।