सेमरियावां-दुधारा थानाक्षेत्र के अंतर्गत बुधवार को विभिन्न गांवों में लगी आग के कारण सैकड़ों बीघा फसल जलकर राख हो गई।
बुधवार को लगभग 12 बजे दिन में दुधारा थानाक्षेत्र के भरवलिया बूधन,जिऊझारपुर तथा सोनौरा गौसी एवं दशावां सीवान में अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई ग्रामीण जबतक कुछ समझ पाते तबतक आग से लगभग सौ बीघा फसल जलकर राख हो गई वहीं ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि फायर ब्रिगेड वाहन अगर समय से पहुंचता तो काफी हदतक फसल को नुकसान होने से बचाया जा सकता था। वहीं लगभग डेढ़ बजे दानुकुईयां-रक्शाकलां सीवान में भूसा काटने वाली मशीन के कारण अचानक आग लग गई और आग ने गेहुं की खड़ी फसल को पकड़ लिया और जबतक ग्रामीण आग पर काबू पाते तब-तक लगभग डेढ़ सौ बीघा फसल जलकर राख हो गई।हालांकि ग्रामीणों की शिकायत पर स्थानीय पुलिस ने भूसा काटने वाली मशीन को कब्जे में ले लिया है और अग्रिम कार्यवाही में जुटी गई है। ग्रामीणों के अनुसार इसी थानाक्षेत्र के करमा खान निवासी एक व्यक्ति की उक्त मशीन है।
थानाध्यक्ष दुधारा सर्वेश राय के अनुसार इसकी जांच की जा रही है और कार्यवाही होगी।वहीं आग की सूचना पर खंड विकास अधिकारी हरिपूजन सिंह तथा एडीओ.आईएसबी.संतराम चौधरी ने स्थिति का आंकलन किया तथा हर संभव मदद का आश्वासन दिलाया।ग्रामीणों ने यहां भी समय से फायर ब्रिगेड वाहन न पहुंचने का आरोप लगाया।इसी प्रकार दो बजे कडजा में सीवान में अज्ञात कारणों से लगी आग के कारण लगभग बीस बीघे गेहुं की फसल जल गई हालांकि समय रहते ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया।
इसके उपरांत लगभग साढ़े तीन बजे बाघनगर-सेहुंडा सीवान में प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार भूसा बनाने वाली से निकली चिंगारी ने गेहूं की खड़ी फसल में आग पकड़ ली,हवा का दबाव इतना जबरदस्त था कि स्थानीय ग्रामीण आग पर प्रयास नहीं पा सके,सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने किसी तरह से ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया तब सैकड़ों बीघा खड़ी फसल जलकर राख हो चुकी थी फिलहाल पुलिस ने भूसा काटने वाली मशीनों को पकड़ने लिए धरपकड़ अभियान चला दिया है और पुलिस ने दो मशीनों को कस्टडी में ले लिया है।सभी जगहों पर मौके पर पहुंचे हल्का लेखपालों द्वारा आग से हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है और सरकारी मदद का आश्वासन दिया गया है।चौकी इंचार्ज बाघनगर विनोद कुमार यादव ने बताया कि मशीनों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है जो भी जिम्मेदार होगा उसकी पहचानकर मुकदमा लिखा जाएगा।
मौके पर नायाब तहसीलदार हरे राम,कानूनगो राम अजोर तथा लेखपाल महेन्द्र श्रीवास्तव ने स्थिति का आंकलन किया।
सदर विधायक के निर्देश पर पहुंचे भाजपा कार्यकर्ता,हर संभव मदद का दिया आश्वासन
सेमरियावां-दुधारा थानाक्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों में बुधवार को हूई भीषण आगजनी से सैकड़ों बीघा फसल जलकर राख हो गई सूचना पाकर मौके पर सदर विधायक अंकुर राज तिवारी के निर्देश पर पहुंचे भाजपा सेमरियावां मंडल अध्यक्ष राम सागर तथा रामकुमार एवं अन्य कार्यकर्ताओं ने राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर नुकसान का जायजा लिया तथा हर संभव मदद का आश्वासन दिया।