सिद्धार्थनगर 21 अप्रैल 2022/मुख्यमंत्री शिक्षुता एवं प्रोत्साहन योजना एवं राष्ट्रीय शिक्षुता प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग उ0प्र0 एवं सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग उ0प्र0 द्वारा जनपद स्तरीय अप्रेन्टिसशिप मेला राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिद्धार्थनगर एवं कौशल विकास मिशन सिद्धार्थनगर के संयुक्त तत्वाधान में लोहिया कला भवन सिद्धार्थनगर में वृहद अप्रेन्टिसशिप मेला में मुख्य अतिथि मा0 विधायक कपिलवस्तु श्री श्यामधनी राही की अध्यक्षता एवं विशिष्ठ अतिथि जिलाधिकारी श्री संजीव रंजन की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
अप्रेन्टिसशिप मेला में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि मा0 विधायक कपिलवस्तु श्री श्यामधनी राही द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मा0 विधायक कपिलवस्तु श्री श्यामधनी राही ने कहा कि केवल नौकरी की सोच न रखे। अपने लक्ष्य की प्रप्ति के लिए मेहनत करे तो सफलता को कोई रोक नही सकता है। भारत सरकार/प्रदेश सरकार अप्रेन्टिस मेले का आयोजन कर लोगो को रोजगार दिलाने का कार्य किया जा रहा है। आई.टी.आई. विद्यालयो द्वारा बच्चो को प्रशिक्षित कर उनके अन्दर हुनर पैदा किया जा रहा है। जिससे वह नैाकरी ही नही स्वरोजगार कर अच्छी आय प्राप्त कर सकते है। विभिन्न क्षेत्रों में लोगो को अप्रेन्टिस मेले के माध्यम से रोजगार के अवसर प्रदान किये जा रहे है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री संजीव रंजन द्वारा आई.टी.आई. एवं उद्योग विभाग को शासन द्वारा प्राप्त लक्ष्य के सापेक्ष अधिक प्रगति होने पर जिलाधिकारी द्वारा बधाई दिया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि अप्रेन्टिसशिप सरकार की महत्वपूर्ण योजना है जिसके माध्यम से आई.टी.आई. प्रशिक्षित लोगो को सरकारी संस्थानो/प्राइवेट संस्थानो में रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। अप्रेन्टिसशिप के माध्यम से लोगो को आय का स्रोत भी मिल जाता है। जिसके माध्यम से और अच्छी शिक्षा ग्रहण कर सकते है। जो लोग अप्रेन्टिस कर रहे है वे पूरे मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त करे जिससे आपके अन्दर अच्छा हुनर रहे। अच्छी तरह प्रशिक्षण प्राप्त करने से आप लोगो को अच्छी जानकारी होगी जिससे अपना स्वरोजगार कर दूसरे लोगो को भी रोजगार दे सकते है।
इस मेले में आईटीआई के विभिन्न व्यवसायो से उत्तीर्ण 190 प्रशिक्षणार्थियों को अप्रेंटिसशिप के लिए नियोजित कराया गया। इस मेले में अप्रेंटिसशिप योजना को संचालित करने के लिए जिले के एसपी ऑटोमोबाइल्स, स्मार्ट व्हील्स प्राइवेट लिमिटेड, होरा मोटर्स, एकेजे ऑटोमोबाइल, एल एल पी, विद्युत वितरण खंड डुमरियागंज, नगर पालिका परिषद बांसी, सूरज ट्रेडर्स को विशेष योगदान हेतु सम्मानित किया गया तथा जिले को प्राप्त शिशिक्षुता प्रशिक्षण के लक्ष्य को पूर्ण करने हेतु संस्थानों के अनुदेशक श्री विपिन चौधरी,श्री संजीव मिश्रा,श्री अंकित सरन, श्री अमरेंद्र कुमार, कार्य देशक महेश चंद्र, वरिष्ठ सहायक राकेश कुमार मौर्य, कनिष्ठ सहायक राजेश सिंह को विशेष योगदान हेतु सम्मानित किया गया।
इस मेले में नोडल प्रधानाचार्य राजकीय आईटीआई डुमरियागंज श्री राजकुमार यादव, उपायुक्त जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र श्री दयाशंकर सरोज,जिला सेवायोजन अधिकारी श्री मिथिलेश मिश्र, प्रधानाचार्य राजकीय आईटीआई बांसी श्री मस्तराम वर्मा, प्रधानाचार्य राजकीय आईटीआई इटवा श्री सोभनाथ रावत तथा राजकीय आईटीआई के श्री परवेज अहमद, महेश चंद्र , अजय वर्मा राकेश चौधरी,वीरेंद्र कुमार,मुकेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे।