Countdown To Mothers Day
सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है   पीड़ित अफसरों के यहां चक्कर लगाता रह गया और दबंग काट ले गए फ़सल संतकबीरनगर- पिछले कई वर्षों से खुद की जमीन पाने की लड़ाई कोर्ट में लड़ने वाले व्यक्ति को जब कोर्ट से स्थगन आदेश के रूप में थोड़ी राहत मिली तो उसको लगा कि शायद अब कोर्ट के आदेश पर दबंग उसके साथ ज्यादती नही करेंगे, पीड़ित को बुलडोजर वाली योगी सरकार के पार्ट 2 कार्यकाल पर भी पूरा एतबार था कि इस बार कानून का राज होगा, दबंग अपनी दबंगई नही कर पाएंगे। पर पीड़ित की ये सोंच सिर्फ सोंच ही रह गयी क्योंकि दबंगो ने ऐसी दबंगई दिखाई जिसके आगे कानून बौना नज़र आया। समय के साथ सत्ता तो बदली पर पुलिस की कार्यप्रणाली जस की तस रही है। पूरा मामला जिले के महुली थाना क्षेत्र के लहरी सुवरहा गांव की हैं जहां पर सरकारी गनर के बल पर दबंगो ने दबंगई दिखाते हुए पीड़ित सुरेंद्र चौरसिया की जमीन पर खड़ी फसल रातो रात कम्बाइन मशीन से काट ले गए। पीड़ित इसी थाना क्षेत्र के नीबा होरिल गांव का है जिसने लहरी सुवरहा गांव में जमीन बैनामा कराया था जिसपर उसने गेंहू की फसल लगाई थी, फसल पक चुकी थी, इस जमीन से जुड़ा विवाद कोर्ट में चल रहा है जिसपर कोर्ट ने पीड़ित के पक्ष में स्थगन आदेश भी दे रखा है जिसको दरकिनार करते हुए विपक्षी संतोष, सुशील निवासी भिटहाँ और प्रभुनाथ ने कम्बाइन मशीन के जरिये चोरी से रात में फसल काट उठा ले गए। इस मामले में पीड़ित ने धनघटा एसडीएम से भी तहसील दिवस में शिकायत की थी जमीन पर विपक्षी जबरन कब्जा करना चाहते हैं जिसपर एसडीएम ने महुली पुलिस को कोर्ट के निर्देशों के अनुपालन कराने के निर्देश दिए थे जिसपर महुली पुलिस लगातार हीलाहवाली करती रही जिसके चलते दबंग पीड़ित की फसल को काट ले गए। पुलिस थाने के चक्कर काटने के बाबजूद पीड़ित को जब कोई मदद नही मिली तब उसने महुली पुलिस पर कई आरोप लगाए, पीड़ित ने बताया कि विपक्षी संतोष चौबे को सरकारी गनर मिला हुआ है जिसका वो पूरे गांव वालों पर धौंस दिखाता है, सरकारी गनर के दम पर वो मनबढ़ई करते हुए हमारी फसल काट ले गया।

सरकारी गनर का धौंस दिखा जबरियन फ़सल काटने का आरोप

 

पीड़ित अफसरों के यहां चक्कर लगाता रह गया और दबंग काट ले गए फ़सल

संतकबीरनगर– पिछले कई वर्षों से खुद की जमीन पाने की लड़ाई कोर्ट में लड़ने वाले व्यक्ति को जब कोर्ट से स्थगन आदेश के रूप में थोड़ी राहत मिली तो उसको लगा कि शायद अब कोर्ट के आदेश पर दबंग उसके साथ ज्यादती नही करेंगे, पीड़ित को बुलडोजर वाली योगी सरकार के पार्ट 2 कार्यकाल पर भी पूरा एतबार था कि इस बार कानून का राज होगा, दबंग अपनी दबंगई नही कर पाएंगे। पर पीड़ित की ये सोंच सिर्फ सोंच ही रह गयी क्योंकि दबंगो ने ऐसी दबंगई दिखाई जिसके आगे कानून बौना नज़र आया। समय के साथ सत्ता तो बदली पर पुलिस की कार्यप्रणाली जस की तस रही है। पूरा मामला जिले के महुली थाना क्षेत्र के लहरी सुवरहा गांव की हैं जहां पर सरकारी गनर के बल पर दबंगो ने दबंगई दिखाते हुए पीड़ित सुरेंद्र चौरसिया की जमीन पर खड़ी फसल रातो रात कम्बाइन मशीन से काट ले गए। पीड़ित इसी थाना क्षेत्र के नीबा होरिल गांव का है जिसने लहरी सुवरहा गांव में जमीन बैनामा कराया था जिसपर उसने गेंहू की फसल लगाई थी, फसल पक चुकी थी, इस जमीन से जुड़ा विवाद कोर्ट में चल रहा है जिसपर कोर्ट ने पीड़ित के पक्ष में स्थगन आदेश भी दे रखा है जिसको दरकिनार करते हुए विपक्षी संतोष, सुशील निवासी भिटहाँ और प्रभुनाथ ने कम्बाइन मशीन के जरिये चोरी से रात में फसल काट उठा ले गए। इस मामले में पीड़ित ने धनघटा एसडीएम से भी तहसील दिवस में शिकायत की थी जमीन पर विपक्षी जबरन कब्जा करना चाहते हैं जिसपर एसडीएम ने महुली पुलिस को कोर्ट के निर्देशों के अनुपालन कराने के निर्देश दिए थे जिसपर महुली पुलिस लगातार हीलाहवाली करती रही जिसके चलते दबंग पीड़ित की फसल को काट ले गए। पुलिस थाने के चक्कर काटने के बाबजूद पीड़ित को जब कोई मदद नही मिली तब उसने महुली पुलिस पर कई आरोप लगाए, पीड़ित ने बताया कि विपक्षी संतोष चौबे को सरकारी गनर मिला हुआ है जिसका वो पूरे गांव वालों पर धौंस दिखाता है, सरकारी गनर के दम पर वो मनबढ़ई करते हुए हमारी फसल काट ले गया।

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!