खुनियांव विकासखंड में बहुप्रतीक्षित ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्यों की आयोजित बैठक सदस्यों की कम संख्या होने के कारण स्थगित कर दी गई ।
बैठक बृहस्पतिवार को आयोजित की गई थी। जिसमें जिला पंचायत सदस्य हरिशंकर सिंह, ब्लाक प्रमुख खुनियांव रीता दुबे, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राजेंद्र दुबे, इटवा विधायक प्रतिनिधि कमाल अहमद सहित कई गणमान्य लोगों की मौजूदगी रही ।
ब्लॉक क्षेत्र खुनियांव में कुल 105 क्षेत्र पंचायत सदस्य है। लेकिन आयोजित बैठक में कुल 28 लोगो की ही उपस्थित रही।संख्या कम होने के कारण आयोजित बैठक स्थगित कर दी गई । बैठक स्थगित को लेकर विधायक प्रतिनिधि कमाल अहमद ने ब्लॉक के अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि सूचना के अभाव में लोगों की उपस्थिति नहीं हो पाई है और ब्लॉक के अधिकारी नहीं चाहते हैं कि बैठक हो और खुलकर विकास कार्यों पर चर्चा हो। क्षेत्र पंचायत सदस्य कटियाभारी शारजहां ने कहा कि वह इतनी चिल्लाती धूप से बैठक में सम्मिलित होने के लिए आई थी लेकिन बैठक स्थगित करना अपने आप में बहुत कष्ट की बात है। इस मामले को लेकर के खंड विकास अधिकारी खुनियांव आनंद कुमार गुप्त ने कहा कोरम की कमी के चलते बैठक स्थगित की गई है आगे की बैठक के लिए सदस्यों को पूर्व में ही सूचित किया जाएगा और शीघ्र ही बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक स्थगित होने के बाद भी बैठक में आने वाले सभी सदस्यों को निर्धारित सरकारी मानदेय उनके खाते में डाल दिया जाएगा।