संत कबीर नगर। जिला मुख्यालय पर जन आस्था के केंद्र वनदेवी मंदिर की तस्वीर नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुन्दर वर्मा के प्रयास से बदलने जा रही हैं। वनदेवी मंदिर जिले के ही नही बल्कि पड़ोसी जिले के लोगो के लिए भी आस्था एक बहुत बड़ा केंद्र है, प्रतिदिन यहाँ अत्याधिक संख्या में आकर लोग देवी दर्शन करते है और तमाम प्रकार के अन्य कर्म कांड यहाँ से संपादित करते है। परन्तु आज भी यहां जनसुविधाओं का अभाव है और इस दिशा में नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुन्दर का प्रयास काफी सकारात्मक दिख रहा है।
इस बाबत श्याम सुन्दर वर्मा ने बताया कि वनदेवी मंदिर परिक्षेत्र अब हमारी नगर पालिका विस्तार में हमारी सीमा क्षेत्र में आ गया है अब धीरे धीरे सभी प्रकार की सुविधाएं वहां उपलब्ध होगी और इस पर कार्य भी प्रारंभ हो चुका है, उचित प्रकाश व्यवस्था के लिए वहां लाइट की व्यवस्था की गई है परंतु अब एक बड़ा हाईमास्ट लाइट वहां लग रहा है जिसके फाउंडेशन का कार्य पूरा हो चुका है और जल्द ही मंदिर परिसर सहित आस–पास का क्षेत्र भी दूधिया रोशनी से जगमगाएगा। मंदिर परिसर के निकट ही स्थान चिन्हित कर लिया गया है जिस पर जल्द ही अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त एक शौचालय का निर्माण कराया जायेगा।
साफ सफाई का विशेष प्रबंध मंदिर परिसर के लिए करने को संबंधित को निर्देशित किया गया है।
मंदिर परिसर के निकट ही एक जलाशय भी स्थित है जिसके सौंदरीकरण का प्रस्ताव भी शासन को प्रेषित किया गया है स्वीकृति मिलते ही जलाशय के सौंदरिकरण का कार्य प्रारंभ किया जाएगा।